12/22/2024

MDL Recruitment 2023 10वीं पास के लिए निकली नौकरी,ऐसे होगा सेलेक्शन,मिलेगी 80 हजार रुपये से ज्यादा सैलरी

7d93f78140ddd4560aae2ffd89c3f370

Jobs 2023: मझगांव डॉक में दसवीं पास कैंडिडटे्स के लिए 531 पद पर भर्ती निकली है. रजिस्ट्रेशन जारी हैं, इस तारीख के पहले अप्लाई कर दें. यहां देखें जरूरी डिटेल.

यह भी पढ़े पंजाब में डेवलप होंगी 10 हजार नई क्लासेज शिक्षा मंत्री बैंस को दिल्ली के CM केजरीवाल ने दी बधाई

10वीं पास के लिए निकली नौकरी

Sarkari Naukri,Sarkari Naukri 2022: यहां 10वी, 12वीं पास के लिए बंपर सरकारी  नौकरी, कुल 3847 वैकेंसी, 81000 रु वेतन - esic recruitment 2022 online apply  to fill 3847 vacancies, salary upto 81000 rupees ...

Mazagon Dock Recruitment 2023: दसवीं पास हैं साथ ही संबंधित क्षेत्र में आईटीआई डिप्लोमा भी रखते हैं तो मझगांव डॉक में निकली इन भर्तियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन 12 अगस्त से हो रहे हैं और इन पद पर अप्लाई करने की लास्ट डेट है 21 अगस्त 2023. लास्ट डेट के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें. ऐसा करने के लिए आपको मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका पता ये है – mazagondock.in.

भरे जाएंगे इतने पद

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 531 पद पर भर्ती होगी. ये पद नॉन-एग्जीक्यूटिव्स के हैं. ये भी जान लें कि ये वैकेंसी कॉन्ट्रैक्ट पर हैं और तीन साल के पीरियड के लिए हैं. इस भर्ती के माध्यम से सिकल्ड वन, सेमी स्किल्ड, स्पेशल ग्रेड जैसे कई पद पर भर्ती होगी. इनकी सैलरी भी इसी के मुताबिक है.

कौन कर सकता है अप्लाई

अगर अब भी नहीं किया है Nrhm में आवेदन, तो जान लें आज है आखिरी मौका - Nrhm  Recruitment 2019 Know How To Apply For Medical Officer Posts Sarkari Naukri  - Amar

इन पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्रप्त बोर्ड से दसवीं पास की हो साथ ही उसके पास आईटीआई डिप्लोमा भी हो. आयु सीमा की बात करें तो इन पद के लिए आयु सीमा 18 से 38 साल रखी गई है.

कैसे होगा सेलेक्शन

इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा जिसकी तारीख बाद में घोषित की जाएगी. इसके बाद कैंडिडेट्स को उनके अनुभव के आधार पर परखा जाएगा. तीसरे चरण में ट्रेड टेस्ट या स्किल टेस्ट होगा और आखिरी में मेडिकल एग्जामिनेशन लिया जाएगा.

यह भी पढ़े हो जाइए सावधान इन वजहों से बच्चों में आ सकता है कार्डियक अरेस्ट,तुरंत इस उपाय को करने से बचेगी जान

कितनी मिलेगी सैलरी

MDL Recruitment 2019: Get salary over Rs 60,000; here is how to apply

सेलेक्शन होने पर सैलरी पद के मुताबिक है. जैसे स्पेशल ग्रेड (IDA – IX) के लिए सैलरी 22000 रुपये से 83180 रुपये तक है. वहीं स्पेशल ग्रेड (IDA – VIII) के लिए सैलरी 21 हजार रुपये से 79380 रुपय तक है. इसी प्रकार हर पद की सैलरी है और बची कैटेगरी के लिए सैलरी 50 हजार रुपये तक है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *