July 27, 2024

मीठा खाने के शौकीन है तो ट्राई करें ये रेसिपी,जानें इसे बनाने की विधि

मीठा खाने के शौकीन है तो ट्राई करें ये रेसिपी

मीठा खाने के शौकीन है तो ट्राई करें ये रेसिपी

मीठा खाने के शौकीन है तो ट्राई करें ये रेसिपी,मिठाइयों के शौक़ीन लोग अक्सर ही कुछ नया टेस्ट करना ज्यादा पसंद करते है।छेने,रसगुल्ले और लड्डू एक तरफ और रसमलाई दूसरी तरफ.रसमलाई का नाम सुनते ही मुंह में पानी आने लगता है।रसमलाई एक ऐसी मिठाई है जो इतनी सॉफ्ट होती है कि मुंह में रखते ही घुल जाती है।लेकिन अपने पीछे बेहतरीन स्वाद का एहसास छोड़ देती है।रसमलाई को आप घर पर ही बड़ी आसानी से बिल्कुल बाजार जैसी सॉफ्ट रसमलाई आसानी से बना सकते है।जानते है इसे बनाने की आसान रेसेपी,

मीठा खाने के शौकीन है तो ट्राई करें ये रेसिपी,जानें इसे बनाने की विधि

रसमलाई का नाम सुनते ही आ जाता है मुँह में पानी, देखें इसे बनाने की आसान

रसमलाई बनाने की आवशयक सामग्री

दूध- 2 लीटर
कंडेंस्ड मिल्क- 1/2 कप
नींबू का रस- 11/2 बड़ा चम्मच
केसर- 1 चुटकी
कटे हुए बादाम और पिस्ता- गार्निश के लिए
चीनी-11/2 कप
इलायची- 4
ताजे गुलाब की पंखुड़ी- 10-15

मीठा खाने के शौकीन है तो ट्राई करें ये रेसिपी,जानें इसे बनाने की विधि

यह भी पढ़े मीठे खाने के शौकीन लोग ट्राई करे ये गाजर का हलवा रेसिपी,जानें आसान रेसेपी

रसमलाई बनाने की आसान विधि

स्वादिष्ट स्पंजी रबड़ी मलाई बनाना है आसान, नोट करें रेसिपी: Rabri Rasmalai  Recipe - Grehlakshmi

सबसे पहले गैस पर पैन चढ़ाएं. इसमें दूध गर्म करें.जब इसमें उबाल आने लगे तब नींबू का रस मिलाएं और दूध को गाढ़ा होने दें.एक कपड़े का इस्‍तेमाल करके गाढ़ा दूध निकाल दें और नींबू के रस से छुटकारा पाने के लिए इसे पानी से धो लें.छेना तैयार हो चुका है.दूसरी तरफ, बचे हुए एक लीटर दूध को अलग पैन में गर्म करें.फिर इसमें केसर, चीनी, कटे हुए बादाम और इलायची पाउडर मिलाएं और दूध को आधा होने तक उबालें.

अब छैना को सॉफ्ट आटे की तरह गूंधें.फिर,इस मिश्रण से छोटी-छोटी शेप की बॉल्‍स बना लें और इन्‍हें अपनी हथेलियों से दबाएं.फिर एक पैन में चार कप पानी गर्म करें और इसमें डेढ़ कप चीनी डालें. इसे उबाल लें.जब चीनी का पानी उबलने लगे,तब उसमें तैयार की हुई बॉल्‍स डालें और कुछ मिनट तक पकने दें.कुछ मिनटों के बाद,बॉल्‍स को बाहर निकालें और उन्हें दूध के मिश्रण के बॉउल में डाल दें जो आपने पहले तैयार किया था.लीजिए आपकी यमी रसमलाई तैयार है.अब इसे रात भर के लिए फ्रिज में डालकर ठंडा करें.कटे हुए ड्राई फ्रूट्स के साथ गार्निश करें और सर्व करें.ऊपर से ताजे गुलाब की कुछ पंखुडियां भी डाल सकती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *