September 13, 2024

Moto ने लांच किया 50MP कैमरा के साथ 6000mAh की बैटरी वाला तगड़ा स्मार्टफोन, देखिए कीमत

Moto ने लांच किया

Moto ने लांच 50MP कैमरा के साथ 6000mAh की बैटरी वाला तगड़ा स्मार्टफोन,देखिए कीमत Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम और 8GB और 12GB रैम का विकल्प है। शानदार लुक वाले इस फोन में आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले, दो रियर कैमरे हैं: 50MP और 8MP के और 16MP का सेल्फी कैमरा भी है।

Moto ने लांच किया 50MP कैमरा के साथ 6000mAh की बैटरी वाला तगड़ा स्मार्टफोन,देखिए कीमत

Motorola G54 स्मार्टफोन Features And Specifications

इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले 1080 × 2400 पिक्सल रिजॉल्यूशन की है और 120 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट मिलती है। 6.5 इंच IPS LCD स्क्रीन इस फोन में दी है।

Color Options

मोटोरोला का Motorola G54 फोन Midnight Blue, Mint Green और Pearl Blue रंगो में उपलब्ध मिल रहा है।

Camera

इसमें 50MP का वाइड कैमरा सेंसर और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर है, दोनों OIS के साथ हैं। इस फोन में 16MP वाइड कैमरा सेंसर और HDR फीचर है।

RAM And ROM

 इस मोटोरोला फोन में दो रैम विकल्प हैं (8GB और 12GB), और रोम 128GB या 256GB मिलती है। 

Processor

इस फोन में मीडियाटेक डायमेंशिटी 7020 ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिलता है। यह फोन एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Battery

मोटोरोला जी 54 फोन में PD3.0 चार्जिंग, एक बड़ी 6000mAh बैटरी और 33 वाट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *