July 27, 2024

MP Govt Accepts 36 Lakh Applications: New Year में लाखों लोगों को मिलेगा इन योनजाओं का लाभ

MP Govt Accepts 36 Lakh Applications:

MP Govt Accepts 36 Lakh Applications: PM नरेंद्र मोदी के पिछले 17 सितंबर के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान की शुरुआत मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की थी। इसमें विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के 83 लाख आवेदन स्वीकृत किए गए। नए वर्ष में इन आवेदनों पर विचार करते हुए लोगों को सीधे योजना का लाभ दिया जा रहा है। अगर आपने भी आवेदन किया हुआ था आपको लाभ नहीं प्राप्त हो रहा तो आप भी इस तरह इसका लाभ उठाएं।

MP Govt Accepts 36 Lakh Applications: New Year में लाखों लोगों को मिलेगा इन योनजाओं का लाभ

क्या सरकार की योजना ?

मध्य प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 28600 कैंप लगा चुकी है। इस कैंप में सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहकर मौके पर ही शिकायतों का निराकरण करते हैं। योजना का शत प्रतिशत लाभ प्रदेश की जनता को प्राप्त हो इसके लिए ग्रामीणों को सूचना देकर आमंत्रित किया गया था कि वह शिविर में हिस्सा लें।

Read also: डिंडोरी न्यूज़: जानवरो के शिकार हेतु बिछाई बिजली तार की शिकार हुई दो महिलाये,हालत है गंभीर

MP Govt Accepts 36 Lakh Applications: New Year में लाखों लोगों को मिलेगा इन योनजाओं का लाभ

कैसे लागु होगी योजनाए

वर्ष 2022 में शिवराज सिंह सरकार ने इस अहम जनसेवा अभियान के माध्यम से गरीबों को निशुल्क आवास, रेहयो और पटरी वालों को बिना ब्याज का कर्ज, महिलाओं को स्वरोजगार के लिए बैंक से कर्ज, किसान सम्मान निधि, किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए प्रोत्साहित करना, खेती में ड्रोन का उपयोग, खेतों की सिंचाई में वृद्धि, आंगनबाड़ी में जनभागीदारी, औद्योगिक क्षेत्रों में निवेश सुशासन और सूरज तथा लाडली लक्ष्मी योजना टू जैसी योजनाओ का लाभ प्राप्त हो इसके लिए शिविर का आयोजन किया गया था।कैसे लागु होगी योजनाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *