MP में 5G की शुरुआत,महाकाल लोक में पहुंचेंगे CM शिवराज सिंह,भक्तो को मिलेगा फ्री डाटा
MP में 5G की शुरुआत MP वालों का ये इंजतार खत्म होने जा रहा है. आज बाबा महाकाल (Baba Mahakal) की नगरी उज्जैन (Ujjain) में बने महाकाल लोक (Mahakal Lok) से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) इसकी शरुआत करने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस दौरान भक्तों को फ्री डेटा (Free Data) दिया जाएगा.
MP में 5G की शुरुआत,महाकाल लोक में पहुंचेंगे CM शिवराज सिंह,भक्तो को मिलेगा फ्री डाटा
5G नेटवर्क लॉन्चिंग: सीएम शिवराज टेलिकॉम कंपनी जिओ के माध्यम से श्री महाकाल महालोक से 5जी नेटवर्क की शुरुआत मध्य प्रदेश में करेंगे. यहां से इसकी शुरुआत का कारण है कि देश ही नहीं दुनिया भर के श्रद्धालु उन्हें इस बेहतरीन नेटवर्क की सुविधा का लाभ मिल सके. यहां से प्रारंभ होने के बाद धीरे-धीरे यह सुविधा उज्जैन ही नहीं पूरे प्रदेश में शुरू की जाएगी. आइए जानते हैं 5G नेटवर्क लॉन्चिंग (5G network launching) को लेकर कुछ खास बाते
MP में 5G की शुरुआत,महाकाल लोक में पहुंचेंगे CM शिवराज सिंह,भक्तो को मिलेगा फ्री डाटा
1GB डेटा फ्री मिलेगा
इस नेटवर्क की शुरुवात के साथ ही श्री महाकाल धाम में मुफ्त 1GB डाटा के साथ वाईफाई सुविधा भी श्रद्धालुओं को दी जाएगी जो सभी हैंडसेट पर उपलब्ध हो सकेगी. कंपनी का मानना है कि श्रद्धालु 2 या 3 घंटे में मंदिर और आसपास के क्षेत्रों में रहे तब भी 1GB से ज्यादा का उपयोग नहीं कर पाएंगे. इसलिए 1GB का डाटा फ्री में उपयोग करने के लिए दिया जा रहा है. जिसके पास 4G हैंडसेट है उन्हें भी बेहतर नेटवर्क मिल सकेगा. यहां पहुंचे लोग वाईफाई कॉलिंग (wifi calling) भी कर पाएंगे.
MP में 5G की शुरुआत,महाकाल लोक में पहुंचेंगे CM शिवराज सिंह,भक्तो को मिलेगा फ्री डाटा
सीएम शिवराज का कार्यक्रम
– सीएम दोपहर 03:40 पर हेलीपैड पहुंचेंगे
– 04:00 बजे चार धाम मंदिर विराट संत सम्मेलन में शामिल होंकर सिंहस्त महापर्व को लेकर संतों से चर्चा करेंगे
– शाम 05:00 बजे श्री महाकाल महालोक के त्रिवेणी संग्रहालय में 5जी की शुरुआत करेंगे
– संभवतः चीमनगंज क्षेत्र में हुई छेड़छाड़ और पूरे परिवार के साथ मारपीट की पीड़िता से मिलने अस्पताल जाएं
– मुख्यमंत्री शाम 06:15 पर भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे
बढ़ेगी श्रद्धालुओं की संख्या
कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि मंदिर के तमाम नेटवर्किंग इंस्ट्रूमेंट भी प्रॉपर वर्क करेंगे जो एक टावर लगा हुआ था अब उसका लोड पूरी तरह से खत्म हो जाएगा. इससे महाकाल लोक का और ज्यादा विस्तार होगा. यहां आने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ेगी.