12/22/2024

MP News:ट्यूशन टीचर के टॉर्चर की वजह से 26 साल की नवविवाहिता ने किया सुसाइड,6 साल से था प्रेम-प्रसंग,जानें पूरी खबर

IMG_20230629_172144

आज के समय में लव अफेयर से जुड़ी कई तरह की खबरें देखने को मिल रही है. आज के समय में प्यार मोहब्बत से जुड़ी खबरें सामने आती है और इन सब में सुसाइड से जुड़ी खबरें भी सामने आती है. मध्यप्रदेश में प्यार के बाद ब्लैकमेल करने वाले ट्यूशन टीचर के वजह से एक नवविवाहिता ने सुसाइड कर लिया है.

MP News:ट्यूशन टीचर के टॉर्चर की वजह से 26 साल की नवविवाहिता ने किया सुसाइड,6 साल से था प्रेम प्रसंग,जानें पूरी खबर

MP News:ट्यूशन टीचर के टॉर्चर की वजह से 26 साल की नवविवाहिता ने किया सुसाइड,6 साल से था प्रेम प्रसंग,जानें पूरी खबर

Also Read:Mp News: आप अगर कर रहे है महाकालेश्वर मंदिर जाने की तैयारी, तो जान ले यह जरूरी नियम, वरना होंगी परेशानी

मध्य प्रदेश की रहने वाली इस अध्ययन का काफी लंबे समय से अपने ट्यूशन टीचर के साथ अफेयर था. ट्यूशन टीचर उम्र में 1 से 15 साल बड़े हैं और वह हर बात पर उन्हें ब्लैकमेल करता रहता था. आपको बता दें ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर इस ताजा ने सुसाइड कर लिया.

MP News:ट्यूशन टीचर के टॉर्चर की वजह से 26 साल की नवविवाहिता ने किया सुसाइड,6 साल से था प्रेम प्रसंग,जानें पूरी खबर

ईशा इमली बाजार में एक होटल में रुकी और वहां उन्होंने जा कर सकती राय दें कि कोई उन्हें परेशान ना करें. उन्होंने वहां पर स्टाफ से बताया कि वह ऑनलाइन काम करती है और कोई उन्हें परेशान ना करें वह वाईफाई के लिए यहां 1 दिन रुकी हुई है.

ईशा जैन के ट्यूशन टीचर हर मिनट का उसे अपडेट मांगता था और पूछता था कि वह कहां रहती है और क्या करती है. शादी के बाद उसके मैसेज की वजह से नवविवाहिता की शादी टूटने के कगार पर पहुंच गई थी जिसकी वजह से वह काफी ज्यादा परेशान रहने लगी.

इमली बाजार में रहने वाली ईशा जैन (26) ने होटल टेन इलेवन ग्रैंड में 6 जून को सुसाइड कर लिया था। दरवाजा तोड़कर शव निकाला गया था। डेढ़ महीने चली पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ है कि आरोपी ट्यूशन टीचर संदीप तोमर (42) उसे हर 5-10 मिनट में मैसेज करता था। रिप्लाई करने में थोड़ी भी देरी होती तो एक-एक मिनट का हिसाब पूछता। संदीप ईशा से 16 साल बड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *