mp weather news:भोपाल में तेज बारिश के चलते सड़कों पर पानी भरा,आंधी-तूफान का अलर्ट जारी
mp weather news:भोपाल में तेज बारिश के चलते सड़कों पर पानी भरा,आंधी-तूफान का अलर्ट जारी भोपाल.मध्य प्रदेश में आने वाले चार दिन मानसून सक्रिय रहेगा.गुरुवार को राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में जोर दार बारिश हुई.मौसम वैज्ञानिक डॉ.अरुण शर्मा ने बताया कि सबसे अधिक तापमान सतना और राजगढ़ में दर्ज किया गया.आने वाले चार दिनों तक बारिश सबसे ज्यादा सक्रिय रहेगी.प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर देखने को मिलेगी.शुक्रवार को भी प्रदेश में अधिकतम जिलों में तेज बारिश होगी.साथ ही शनिवार को सीहोर,देवास, खंडवा,खरगोन,बुरहानपुर,छिंदवाड़ा,मांडू और बालाघाट जिलों में हेवी रेनफॉल की संभावनाएं हैं.
mp weather news:भोपाल में तेज बारिश के चलते सड़कों पर पानी भरा,आंधी-तूफान का अलर्ट जारी
इन जिलों में होगी तेज बारिश
मौसम वैज्ञानिक डॉ.वेद प्रकाश ने बताया कि मंदसौर,गांधीसागर बांध,नीमच,नर्मदापुरम,पचमढ़ी,रायसेन,सांची,भीमबेटका,नरसिंहपुर,रतलाम,धोदवाड, उज्जैन, आगरमालवा, छिंदवाड़ा, बैतूल,हरदा,सीहोर,देवास और टीकमगढ़ में बिजली के साथ मध्यम गरज और तेद बारिश दर्ज की जायेगी.साथ ही निवाड़ी, ओरछा, छतरपुर, खजुराहो, बड़वानी, बावनगजा, भोपाल, बैरागढ़,विदिशा,उदयगिरि, गुना,राजगढ़,अशोकनगर,खंडवा,ओंकारेश्वर,खरगोन, महेश्वर,शिवपुरी,श्योपुर,बालाघाट और सिवनी में बिजली के साथ हल्की आंधी दर्ज की जायेगी.इसके साथ ही रात के समय शाजापुर,सागर,इंदौर,धार, मांडू,झाबुआ,अलीराजपुर, बुरहानपुर, पांढुर्ना और पेंच में बारिश दर्ज की जायेगी.
सतना में सबसे ज्यादा तापमान
mp weather news:भोपाल में तेज बारिश के चलते सड़कों पर पानी भरा,आंधी-तूफान का अलर्ट जारी
मध्य प्रदेश में गुरुवार को अधिकतम जिलों में तापमान 35 डिग्री के पार दर्ज किया गया है.मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि प्रदेश में बारिश सक्रिय है.आने वाले दिनों में बरसात की गति और भी ज्यादा बढ़गी.सबसे अधिक तापमान सतना का 38.8 डिग्री तक पहुंच गया.वहीं न्यूनतम तापमान बैतूल का दर्ज किया गया है.