MP Weather news Today:इन राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी,इन जिलों में बारिश और ओले के भी आसार
MP Weather news Today:इन राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी,इन जिलों में बारिश और ओले के भी आसार मध्य प्रदेश में मौसम विभाग का अनुमान है कि गुरुवार की रात से मौसम बदलेगा और अगले दो दिन तक पूरे प्रदेश में बारिश होने के साथ ही ओले भी गिर सकते हैं.
MP Weather news Today:इन राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी,इन जिलों में बारिश और ओले के भी आसार
भारी बारिश का अलर्ट जारी
Weather Today In MP: मध्य प्रदेश के मौसम में हुए बदलाव का असर अगले दो दिन भी देखा जाएगा. मौसम विभाग (IMD) का अनुमान है कि एक और दो मार्च को पूरे प्रदेश में बारिश और ओले गिरने का अनुमान है. इधर मौसम विभाग के अनुसार आज भी आधा दर्जन जिलों में बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस इरान के आसपास चक्रवाती परिसंचरण के रूप में एक्टिव हो चुका है. इसका असर पूरे प्रदेश में देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़े Weather Forecast 2024:मौसम ने बदला रूप आंधी-तूफान-बारिश का अलर्ट,जानें आज के अपडेट
MP में एक मार्च को इन जिलों में हो सकती है बारिश
MP Weather news Today:इन राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी,इन जिलों में बारिश और ओले के भी आसार
मौसम विभाग का अनुमान है कि आज रात से मौसम बदलेगा और अगले दो दिन तक पूरे प्रदेश में बारिश होने के साथ ही ओले भी गिर सकते हैं. मौसम विभाग के अनुसार एक मार्च को अलीराजपुर (Alirajpur), झाबुआ (Jhabua), धार (Dhar), खरगोन (Khargone), बुरहानपुर (Burhanpur), खंडवा (Khandwa), देवास (Dewas), हरदा (Harda), बैतूल, नर्मदापुरम (Narmadapuram), रायसेन (Raisen), भोपाल (Bhopal), विदिशा (Vidisha), सागर (Sagar), दमोह (Damoh), गुना (Guna), अशोकनगर (Ashoknagar), टीकमगढ़ (Tikamgarh), शिवपुरी (Shivpuri), श्योपुरकलां, मुरैना (Morena), ग्वालियर (Gwalior), भिंड (Bhind), दतिया (Datia), निवाड़ी, छतरपुर सहित कई जिलों में बारिश का अनुमान है, जबकि कुछ जिलों में ओले भी गिर सकते हैं.
प्रदेश के पांच बड़े शहरों का तापमान
MP Weather news Today:इन राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी,इन जिलों में बारिश और ओले के भी आसार
इसी तरह दो मार्च को प्रदेश के ग्वालियर, श्योपुरकलां, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, पन्ना, जबलपुर, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा में ओले गिर सकते हैं. प्रदेश के पांच बड़े शहरों के तापमान की बात करें तो राजधानी भोपाल में अधिकतम पारा 27.9 डिग्री रहा, जबकि न्यूनतम 12.8, इंदौर में अधिकतम पारा 30.8, न्यूनतम 15.6, ग्वालियर में अधिकतम पारा 27.3, न्यूनतम 11.2, जबलपुर में अधिकतम पारा 26.6, न्यूनतम 15.2 और उज्जैन में अधिकतम पारा 30.5 डिग्री और न्यूनतम 14.0 डिग्री दर्ज किया गया.