12/22/2024

मुलताई: माँ ताप्ती मेला है शुरू, झूलों ने बढ़ाई ताप्ती मेले की रौनक, थाना प्रभारी ने किया निरीक्षण

मुलताई: माँ ताप्ती मेला है शुरू

मुलताई: माँ ताप्ती मेला है शुरू मां ताप्ती की पवित्र नगरी मुलताई के श्री राम मंदिर भूमि पर प्रतिवर्ष लगने वाले कार्तिक मेले की शुरुआत यूं तो कार्तिक पूर्णिमा से हो चुकी है लेकिन हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी यह मेला देर से शुरू हुआ और अब ताप्ती मेला पूरी तरह से शुरु हो चुका है जिसमें झूलों ने मेले की रौनक बढ़ा दी है

मुलताई: माँ ताप्ती मेला है शुरू, झूलों ने बढ़ाई ताप्ती मेले की रौनक, थाना प्रभारी ने किया निरीक्षण

और झूले लगते ही बड़ी संख्या में लोग भी मेले में पहुंचने लगे हैं और मेले का आनंद उठा रहे हैं मेले में अब लगभग 95% दुकानें लग चुकी है अभी मेले में और झूले आने बाकी है

Read Also: Pradeep Mishra: प्रशासन ने 26 शर्तों के साथ दी पं प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा आयोजन की अनुमति

जिसके बाद मेला अपने चरम पर होगा फिलहाल मुलताई नगरवासी एवं आसपास से पहुंचने वाले क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में ताप्ती मेले में पहुंचकर मेले का आनंद उठा रहे हैं वहीं मेले में दुकान लेकर पहुंचे व्यापारी भी आप लोगों की भीड़ उमड़ती देख खुश नजर आ रहे हैं। वही इस मेले में कल देर रात मुलताई थाना प्रभारी सुनील लाटा एवं नगरपालिका के प्रभारी संतोष तिवारी ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

मुलताई: माँ ताप्ती मेला है शुरू, झूलों ने बढ़ाई ताप्ती मेले की रौनक, थाना प्रभारी ने किया निरीक्षण

23 नवंबर से एक महीने तक लगने वाले ताप्ती मेले: कार्तिक पूर्णिमा 23 नवंबर से एक महीने तक लगने वाले ताप्ती मेले को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं। रेलवे स्टेशन चौक के पास राम मंदिर ट्रस्ट की जमीन पर ताप्ती मेला लगेगा। मेले में दुकान, झूले सहित अन्य मनोरंजन के साधनों के लिए प्लाॅट आवंटित कर दिए हैं। प्लाॅट आवंटन के समय नगर पालिका ने दुकानदारों को पहले ही दिन से मेले में दुकान लगाने के निर्देश दिए थे। जिसके चलते मंगलवार से मेला स्थल पर झूले और दुकानों के लिए पाल पर्दे तानने का काम शुरू हो गया है।

हर साल नगर में कार्तिक पूर्णिमा से मेला लगता है। मेला शुरू होने पर मेले में प्लाॅट आवंटन का काम चलता है। जिससे दुकान लगाने में देरी हो जाती थी। मेला शुरू होने के बाद भी मेले में दुकान नहीं लगने से इस ओर कोई नहीं जाता था। इस साल नपा ने पांच दिन पहले से ही मेले में प्लाॅट काटने और आवंटित करने का काम शुरू कर दिया था। जिससे समय से पहले दुकानदार भी अपनी दुकानें लगाने लगे हैं।

मुलताई: माँ ताप्ती मेला है शुरू, झूलों ने बढ़ाई ताप्ती मेले की रौनक, थाना प्रभारी ने किया निरीक्षण

कार्तिक पूर्णिमा को ताप्ती स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं को इस साल मेला स्थल पर झूले सहित अन्य वस्तुओं की दुकानें उपलब्ध रहेगी। नगर पालिका सीएमओ राहुल शर्मा ने बताया मेला स्थल पर दुकान लगाने के लिए 241 प्लाॅट कांटे गए हैं। जरूरत पड़ने पर और अधिक प्लाॅट काटकर आवंटित किए जाएंगे। मेला स्थल पर नगर पालिका की ओर से दुकानदारों को पानी सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। मेले में आवाजाही के लिए 30 फीट का रास्ता बनाया है। आवंटित स्थल पर व्यापारियों को अपनी दुकानें लगाने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *