September 8, 2024

Navodaya School Rules: अगर आप भी अपने बच्चे का नोवदय स्कूल में एड्मिशन करना चाहते है तो जाने एडमिशन नियम क्या है

Navodaya School Rules: अगर आप भी अपने बच्चे का नोवदय स्कूल में एड्मिशन करना चाहते है तो जाने एडमिशन नियम क्या है

Navodaya School Rules: अगर आप भी अपने बच्चे का नोवदय स्कूल में एड्मिशन करना चाहते है तो जाने एडमिशन नियम क्या है

Navodaya School Rules: नवोदय विद्यालय में बेहतरीन पढ़ाई, इन्फ्रास्ट्रक्चर और टीचिंग फैसिलिटी की गुणवत्ता कूट- कूट के भरी होती है।इसके साथ ही यह सीबीएसई से संबद्ध रेजिडेंशियल स्कूल होते है। जिसमें स्टूडेंट्स को ट्यूशन फीस नही जमा करनी पड़ती है। हालांकि, 9वीं से 12वीं तक के बच्चों को 600 रुपये प्रति माह विद्यालय विकास निधि के लिए जमा करने होते हैं।

Navodaya School Rules: अगर आप भी अपने बच्चे का नोवदय स्कूल में एड्मिशन करना चाहते है तो जाने एडमिशन नियम क्या है

इसे भी पढ़े : युवाओं के लिए खुशखबरी ओपीएससी सिविल सेवा में बंपर भर्ती,जल्दी से करें आवेदन

बता दें कि सरकारी कर्मचारी के बच्चों के लिए यह फीस 1500 रुपये महीने लागू की गई है। वहीं एससी, एसटी, गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के बच्चों और लड़कियों के लिए यह फीस माफ होती है।

प्राधिकरण का नाम            Jawahar Navodaya Vidyalaya Samiti
लेख का नाम                      Navodaya School Admission Rule 2024
शैक्षणिक वर्ष                      2024-25
Entrance Exam            Class Class 6th, 9th And 11th
Entrance Exam Date  04 नवम्बर 2023, 20 January 2024, 10 February 2024
Examination Mode      Offline (MCQ Based)
Official Website             https://navodaya.gov.in/

Navodaya School Rules: अगर जवाहर नवोदय विद्यालय दुर्गम और खतरनाक इलाके में स्थित नहीं है तो स्टूडेंट को 9 महीनों तक 1746 रुपये हर महीने मेस के लिए देने होते हैं। इसके अलावा हर महीने 353 रुपये अन्य खर्च के लिए भी देने पड़ेंगे। वहीं अगर नवोदय विद्यालय दुर्गम और खतरनाक इलाके में है तो मेस की फीस 2037 रुपये प्रति महीना तक निर्धारित की गई है। बता दें कि यह फीस आपको 9 महीने तक जमा करनी होती है। 

इसे भी पढ़े :सहायक अभियंता पदों पर निकली बंपर भर्ती,जल्दी से करें आवेदन

अगर अत्यंत दुर्गम और कठिन परिस्थितियों वाले स्कूलों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को मेस की फीस 2138 प्रति माह के हिसाब से देनी पड़ती है। वहीं आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल, ओडिशा, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, गुजरात, दमन और दीव, महाराष्ट्र, गोवा, दादरा व नगर हवेली, अंडमान एवं निकोबार, पुडुचेरी और लक्षद्वीप जैसे समशीतोष्ण जलवायु में स्थित स्कूलों में प्रति वर्ष 2640 रुपए यूनिफॉर्म फीस है। जबकि पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, यूपी, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और चंडीगढ़ में मौजूद जेएनवी के लिए प्रति वर्ष मात्र 3300 रुपये देने होते हैं।

Navodaya School Rules: अगर आप भी अपने बच्चे का नोवदय स्कूल में एड्मिशन करना चाहते है तो जाने एडमिशन नियम क्या है

नोवदय स्कूल में एड्मिशन के नियम 

  • नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा में एक बार ही बैठने का मौका दिया है। इस परीक्षा में छात्र को दोबारा शामिल नही किया जा सकता है।
  • नवोदय विद्यालय में कम से कम 75 फीसदी सीटें उस जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों के लिए पहले से रिजर्व होती हैं।
  • बता दें कि केवल 25 फीसदी सीटें जिले के आरक्षण मानदण्ड के अनुसार खुले तौर पर शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के छात्रों की योग्यता के आधार पर भरी जाती है।
  • जो छात्र शहरी क्षेत्र से कक्षा 3,4 और पांचवी की पढ़ाई किया है, उसे शहरी क्षेत्र का माना जायेगा और शहरी क्षेत्र के अनुसार आरक्षण मानदण्ड लागू होगा।
  • सबसे पहले जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट को नवोदय समिति द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा देनी पड़ती है।
  • स्टूडेंट्स सिर्फ अपने ही जिले में मौजूद नवोदय विद्यालय में एडमिशन ले सकते हैं। इसके के लिए निवास प्रमाण पत्र देना पड़ता है।
  • छात्र जिस जिले का निवासी होगा उसी जिले के सरकारी या सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल में पांचवीं तक पढ़ा होना अनिवार्य है।
  • कक्षा 6 में प्रवेश लेने वाले छात्र सरकारी या सरकारी सहायता प्राप्त या मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा-3, 4 और 5 में प्रत्येक वर्ष पूर्ण शिक्षा सत्र में पढ़ाई कर उत्तीर्ण हुआ हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *