12/23/2024

नए लुक में लॉन्च हुई Honda CB 300R धांसू फीचर्स और जबरदस्त माइलेज,के साथ देखें कीमत

नए लुक में लॉन्च हुई Honda CB 300R धांसू फीचर्स और जबरदस्त माइलेज

नए लुक में लॉन्च हुई Honda CB 300R धांसू फीचर्स और जबरदस्त माइलेज

2023 Honda CB300R:नए लुक में लॉन्च हुई Honda CB 300R धांसू फीचर्स और जबरदस्त माइलेज होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) लगातार देश के टू व्हीलर मार्केट में अपनी नई बाइक को लॉन्च कर रही है। अब कंपनी ने अपनी अपडेटेड 2023 होंडा सीबी300आर (2023 Honda CB300) बाइक को बाजार में उतारा है।

Honda CB 300R धांसू फीचर्स

Honda Cb300r Launched In India Starting Price Features Specifications  Booking Starts | 2022 Honda CB300R भारत में लॉन्च, 2.77 लाख रुपये है कीमत,  ये रही खूबियां

इस बाइक को बहुत ही आकर्षक लुक में डिज़ाइन किया गया है और कंपनी ने इसमें बहुत ही पॉवरफुल इंजन लगाया है। इसमें लगा इंजन OBD2 कंप्लायंट है और बेहतर फ्यूल एफिशिएंट है।

कंपनी की इस बाइक के लुक की बात करें तो 2023 CB300R का लुक बहुत हद तक कंपनी की प्रीमियम बाइक CB1000R से मिलता है। इसमें आपको एक गोल एलईडी हेडलाइट, एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट सीटें और एक अपस्वेप्ट डबल बैरल एग्जॉस्ट देखने को मिलते हैं। इस फेस्टिव सीजन अगर आप भी इस बाइक को अपने घर ले जाना चाहते हैं। तो इस रिपोर्ट में इसके फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जान लीजिए।

यह भी पढ़े Yamaha हाइब्रिड स्कूटर धांसू फीचर्स 68 kmph माइलेज,के साथ 80 हजार कीमत में हुआ लांच

2023 Honda CB300R का इंजन और पावरट्रेन

Honda CB300R India Launch Confirmed, To Be Priced Under Rs 2.5 Lakh -  ZigWheels

2023 होंडा सीबी300आर (2023 Honda CB300) बाइक में आपको सिंगल सिलेंडर वाला 286 सीसी का 4 स्ट्रोक इंजन मिलता है। यह इंजन लिक्विड-कूल्ड तकनीक पर आधारित है और 30.7 बीएचपी की अधिकतम पावर के साथ ही 27.5 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें आपको बेहतर परफॉरमेंस के लिए स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इस बाइक के वजन की बात करें तो कंपनी ने इसका वजन 146 किलोग्राम रखा है।

इस बाइक में आपको 41 मिमी का यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और पीछे एक एडजस्टेबल मोनो-शॉक एब्जॉर्बर लगाया गया है। जोकि इसे बेहतर सस्पेंशन प्रदान करता है। वहीं इसमें आपको डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ 296 एमएम फ्रंट डिस्क ब्रेक और 220 एमएम रियर डिस्क बेहतर ब्रेकिंग के लिए मिलता है।

2023 Honda CB300R के फीचर्स और कीमत

Honda CB300R | Precio y imágenes - Motos.Org.pe

कंपनी की ये बाइक आपातकालीन स्टॉप सिग्नल और हजार्ड लाइट स्विच के साथ पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ऑल-एलईडी लाइटिंग के साथ आती है। इसमें आपको दो कलर क्रमशः पर्ल स्पार्टन रेड और मैट मैसिव ग्रे मैटेलिक कलर देखने को मिलते हैं। इस बाइक के कीमत की बात करें मार्केट में यह आपको 2.40 लाख रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *