New IPO: जी हाँ इस छोटकू IPO पर लगा 1000 गुना ज्यादा दांव, 35 रुपये है दाम, अभी से 50 रुपये का फायदा
New IPO: जी हाँ इस छोटकू IPO पर लगा 1000 गुना ज्यादा दांव, 35 रुपये है दाम, अभी से 50 रुपये का फायदा,एक छोटी कंपनी ट्राइडेंट टेकलैब्स के आईपीओ पर लोग टूट पड़े हैं। लोगों नेकंपनी के आईपीओ पर जमकर पैसे लगाए हैं। ट्राइडेंट टेकलैब्स के आईपीओ (Trident Techlabs IPO) मेंरिटेल इनवेस्टर्सका कोटा 1000 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो गया है। वहीं, कंपनी के आईपीओ पर टोटल 763 गुना से अधिक दांव लगा है। ग्रेमार्केट मेंभी ट्राइडेंट टेकलैब्स के शेयर दहाड़ रहे हैं।
New IPO: जी हाँ इस छोटकू IPO पर लगा 1000 गुना ज्यादा दांव, 35 रुपये है दाम, अभी से 50 रुपये का फायदा
लिस्टिंग वालेदिन होगा 140% सेज्यादा फायदा
ट्राइडेंट टेकलैब्स के आईपीओ (Trident Techlabs IPO) का प्राइस बैंड 33 से 35 रुपयेहै। वहीं, ग्रेमार्केट मेंकंपनी के शेयर 50 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहेहैं। 35 रुपयेके अपर प्राइस बैंड पर ट्राइडेंट टेकलैब्स के शेयर 85 रुपयेके करीब लिस्ट हो सकतेहैं। यानी, जिन निवेशकों को आईपीओ मेंकंपनी के शेयर अलॉट होंगे, वह लिस्टिंग वालेदिन 143 पर्सेंट के करीब फायदे की उम्मीद कर सकतेहैं। ट्राइडेंट टेकलैब्स का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 21 दिसंबर को खुला था और यह 26 दिसंबर 2023 तक ओपन रहा। कंपनी के आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट 27 दिसंबर को फाइनल हो सकता है। वहीं, ट्राइडेंट टेकलैब्स के शेयर 29 दिसंबर को लिस्ट हो सकतेहैं।
यह भी जरूर पढ़िए: केसर उगाने का आसान तरीका, बाजार से खरीदने की नहीं होगी जरूरत, जानिये इसे उगाने का तरीका
1000 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ रिटेल कोटा
ट्राइडेंट टेकलैब्स का आईपीओ (Trident Techlabs IPO) टोटल 763.30 गुना गु सब्सक्राइब हुआ है। वहीं, कंपनी के आईपीओ मेंरिटेल इनवेस्टर्सका कोटा 1059.43 गुना गु सब्सक्राइब हुआ है। जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) की कैटेगरी में 854.37 गुना दांव लगा है। आईपीओ मेंक्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशल बायर्सकैटेगरी में 117.91 गुना गु सब्सक्रिप्शन मिला है। ट्राइडेंट टेकलैब्स की शुरुआत साल 2000 मेंहुई थी। कंपनी एयरोस्पेस, डिफेंस, ऑटोमोटिव, टेलिकम्युनिकेशंस, सेमीकंडक्टर और पावर डिस्ट्रीब्यूशन इंडस्ट्रीज को टेक्नोलॉजी