New Year पर महंगाई की मार शुरू, कल से 2 रुपए प्रति लीटर महंगा हो जाएगा दूध, कंपनी ने की घोषणा
New Year पर महंगाई की मार शुरू: आज से Mother Dairy ने घोषणा की है कि मंगलवार से दूध का दाम 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ जायेगा। full-cream, toned और double-toned के दाम बढ़ाने का फैसला लिया गया है। कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब Mother Dairy का full-cream milk की कीमत Rs 66 per litre, toned milk Rs 53 per litre, double-toned milk Rs 47 per litre के हिसाब से मिलेगा।
Read Also Nirmala Sitharaman in AIIMS: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तबियत खराब,देखिये क्या पूरी खबर
New Year पर महंगाई की मार शुरू, कल से 2 रुपए प्रति लीटर महंगा हो जाएगा दूध, कंपनी ने की घोषणा
कम्पनी ने कीमतों में वृद्धि को खरीद लागत में वृद्धि का जिम्मेदार ठहराया
बताते चलें कि रिपोर्ट के मुताबिक cow milk और token (bulk vended) milk variants के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं। मदर डेयरी ने डेयरी किसानों से कच्चे दूध की कंपनी की खरीद लागत में वृद्धि के लिए कीमतों में बढ़ोतरी के लिए इस फैसले को जिम्मेदार ठहराया है।
New Year पर महंगाई की मार शुरू, कल से 2 रुपए प्रति लीटर महंगा हो जाएगा दूध, कंपनी ने की घोषणा
आम जनता की बढ़ी परेशानी
कहा गया है कि procurement prices में आए 24 फीसदी बढ़ोतरी को कवर करने के लिए यह फैसला लिया गया है। Delhi NCR में 27 दिसंबर 2022 से चुनिंदा वेरिएंट्स के दामों में बढ़ोतरी की गई है।
New Year पर महंगाई की मार शुरू, कल से 2 रुपए प्रति लीटर महंगा हो जाएगा दूध, कंपनी ने की घोषणा
वहीं जनता का हाल बढ़ रही महंगाई के कारण खराब है। लगातार हो रहे दूध के कीमतों में बढ़ोतरी से आम जनता परेशान है। कल से दूध लेने के लिए दुकानदार को 2 रुपए अधिक चुकाने होंगे।