अब YouTube पर खेल सकते है गेम्स मिलेंगे मुफ्त गेम, जानिए कैसे
अब YouTube पर खेल सकते है गेम्स मिलेंगे मुफ्त गेम, जानिए कैसे,यूट्यूब नए नए फीचर लेकर आता है. अभी तो ये बहुत बड़ा हो चूका है और लोग इसे यूज़ किए बिना रह ही नहीं सकते. अब आप पहले इस यूट्यूब से सिर्फ और सिर्फ गाने या कुछ मूवी देख सकते है. लेकिन क्या आपको पता है आप इस पर कुछ गेम्स भी खेल सकते है.
जी हाँ आपको ये बात हैरान कर सकता है लेकिन यूट्यूब ‘प्लेएबल्स’ फीचर को तेज़ी के साथ बड़ा रहा है. सबसे अच्छी बात तो ये है की आप इसे स्मार्टफोन के साथ साथ कम्प्यूटर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. बता दे की प्लेएबल्स की मदद से अब आप सीधे यूट्यूब से छोटे-छोटे और इंटरटेनिंग गेम खेल पाएंगे.
छोटे-छोटे फ्री गेम्स
आपकी जानकारी के लिए बता दे यूट्यूब पर ये ‘प्लेएबल्स’ नाम का फीचर आपको छोटे-छोटे फ्री गेम्स दिए गए है. आपको इसे डाउनलोड भी नहीं करना पड़ेगा. आपको बस इसे अपने फ़ोन या लैपटॉप पर खेलना है और बस हो गया आपका काम. अब आप बिना कीसी डिस्टर्बेंस के इसे खेल सकते है.
अब YouTube पर खेल सकते है गेम्स मिलेंगे मुफ्त गेम, जानिए कैसे
मौजूद होंगे 75 गेम्स
बता दे की यूट्यूब के इस ‘प्लेएबल्स में आपको 75 से ज्यादा छोटे-छोटे गेम्स ‘मिलेंगे. कुछ गेम्स के नाम बताए तो ‘एंग्री बर्ड्स शोडाउन’, ‘कट द रोप’, और ‘ट्रिविया क्रैक’. आप ऐक्शन, स्पोर्ट्स, ब्रेन & पजल, आर्केड, रोल-प्लेइंग & स्ट्रैटेजी, बोर्ड & कार्ड, ट्रिविया & वर्ड और सिमुलेशन जैसे गेम आप खेल पाएंगे.
यह भी पढ़िए: Bullet की कीमतों में आयी भारी गिरावट,बिना EMI के घर ला सकते बाइक
प्लेएबल्स यूज़ करने का तरीका
अगर आप इसे इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको YouTube खोल कर होमपेज पर जाना है. वहां पर आपको एक अलग सेक्शन दिखेगा जहां आपको गेम्स की लिस्ट मिलेगा. यही नहीं अगर आप Explore’ के ऑप्शन पर जाएंगे तो आपको Podcasts के नीचे मिलने वाले नए ‘Playables’ पेज दिखाई देगा. बस आपको इस पर जाना है और अपने पसंद की गेम को खेलना शरू कर दीजिए.