12/23/2024

OnePlus फ्री में कर रहा है खराब फोन ठीक इन यूजर्स को मिलेगा,बहुत ही किफायती फायदा

PHONE-4

OnePlus Free Display Repair: वनप्लस की ओर से यूजर्स को फ्री डिस्प्ले रिपेयर करने की सुविधा दी जा रही है। चुनिंदा यूजर्स का फोन फ्री में रिपेयर किया जाएगा। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

यह भी पढ़े Honda की इस नई कार में लग्जरी फीचर्स,22 की माइलेज और कीमत बेहद कम

OnePlus फ्री में कर रहा है खराब फोन ठीक इन यूजर्स को मिलेगा,

oneplus 12 camera may get major upgrade with periscope sensor suggests new  leak - Tech news hindi - OnePlus रुकने को तैयार नहीं! अगले फोन में मिलेगा  सबसे बड़ा कैमरा अपग्रेड, सैमसंग को टक्कर

OnePlus Free Display Repair: फोन खरीदने से पहले हम तमाम चीजों को देखते हैं और समझने के बाद ही फोन खरीदना चाहते हैं, लेकिन अगर महंगा फोन खरीदने के बाद भी समस्याओं का सामना करना पड़े तो? शायद ये किसी को भी पसंद नहीं आएगा। आजकल फोन को एक बार खरीदने के बाद उसमें होने वाली समस्याओं को ठीक करने के लिए अधिक खर्चा भी करना पड़ सकता है। हालांकि, वनप्लस अपने यूजर्स को फोन के खराब होने की गारंटी दे रहा है।

जी हां, लाइफटाइम स्क्रीन वारंटी (OnePlus Lifetime Screen Warranty) के तहत कंपनी अपने यूजर के फोन को फ्री में रिपेयर करने का काम कर रही है। अगर फोन यूजर की स्क्रीन खराब होती या उसके डिस्प्ले पर ग्रीन लाइन आ जाती है तो ऐसे में यूजर्स को फ्री डिस्प्ले रिपेयर करने की सुविधा दी जा रही है। हालांकि, इसका फायदा हर वनप्लस यूजर को नहीं मिला रहा है। आइए जानते हैं कि किन यूजर्स को लाइफटाइम स्क्रीन वारंटी के तहत फोन की स्क्रीन को फ्री में सही करवाने का मौका मिल रहा है।

इन यूजर्स को मिलेगा फ्री स्क्रीन रिपेयरिंग का फायदा

OnePlus 11R की प्री बुकिंग आज से शुरू, कीमत और स्पेसिफिकेशन पर डालें एक नजर

वनप्लस की ओर OxygenOS 13 स्टेबल अपडेट को जब जारी किया गया था, जिसके बाद से कई यूजर्स में नाराजगी देखने को मिली थी। इस अपडेट के बाद वनप्लस फोन के डिस्प्ले पर ग्रीन लाइन्स दिखने की समस्या होने लगी थी। इसके बाद कई यूजर्स ने इस बात की शिकायत Twitter, Reddit और OnePlus कम्यूनिटी प्लेटफॉर्म पर की गई थी।

यह भी पढ़े ruecaller ने लॉन्च किया AI फीचर,अब फोन पर आपकी जगह खुद बात कर लेगा ये टूल

किन स्मार्टफोन में आ रही है परेशानी

OnePlus 11R can be a better buy over OnePlus 11 flagship phone here is why  - Tech news hindi - महंगे OnePlus 11 के मुकाबले सस्ता OnePlus 11R खरीदना हो  सकता है

वनप्लस 8
वनप्लस 8 प्रो
वनप्लस 8टी
वनप्लस 9
वनप्लस 9आर
इन सभी डिवाइजों पर OxygenOS 13 स्टेबल अपडेट आने के बाद डिस्प्ले पर ग्रीन लाइन आने की समस्या आई थी, जिसकी शिकायत के बाद कंपनी ने लाइफटाइम स्क्रीन वारंटी का ऐलान किया है। इस तरह के इन सभी प्रभावित फोन पर लाइफटाइम स्क्रीन की वारंटी दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *