July 27, 2024

Pension Scheme:  मात्र 55 रूपए की करे सेविंग और 60 साल बाद हर महीने के 3000 रूपए पाए जानिए 

Pension Scheme:  मात्र 55 रूपए की करे सेविंग और 60 साल बाद हर महीने के 3000 रूपए पाए जानिए 

Pension Scheme:  मात्र 55 रूपए की करे सेविंग और 60 साल बाद हर महीने के 3000 रूपए पाए जानिए 

Pension Scheme: आपको बता दें सरकार 18 साल से 40 सालों क की आयु के किसानों की नई पेंशन स्कीम हाथों हाथ ली जा रही है। पीएम किसान मानधन स्कीम के लिए अलीगढ़ जिले में 9687 किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें 1371 महिलाएं और 8316 पुरुष है। इस स्कीम को मासिक पेंशन प्राप्त होती है। इसमें किसान 60 सालों की आयु के बाद 3 हजार रुपये हर महीने यानि कि 36 हजार रुपये की सालाना पेंशन प्राप्त होती है।

Pension Scheme:  मात्र 55 रूपए की करे सेविंग और 60 साल बाद हर महीने के 3000 रूपए पाए जानिए 

 इसके बाद जिला कृषि अधिकारी अमित जायसवाल ने ये बताया कि इस स्कीम में 18 साल से 40 साल के किसान रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस बारे में किसान अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। आयु के हिसाब से किसानों को 55 रुपये से लेकर 200 रुपये की किस्त मंथली 60 सालों तक जमा करनी होती है। जब किसानों की आयु 60 साल हो जाती है तो उनकी किस्त भी बंद हो जाती है। इसके बाद हर महीने 3 हजार रुपये की पेंशन मिल जाती है।

इसे भी पढ़े :- LIC Scheme : LIC की सुपर पॉलिसी में एक बार जमा करिये और जिंदगी भर 12000 रु महीना प्राप्त करें। 

इसके लिए पास के कॉमन सर्विस सेंटर में जाना होगा। वहीं जमीन से जुड़े सभी दस्तावेजों को बैंक खाते की प्रति एवं आधार कार्ड को लेकर आवेदन करना है। इसके उपरांत मिले पेंशन स्कीम के रजिस्ट्रेशन नंबर को अपने आधार कार्ड से लिंक कराना होगा।

इसके बाद आपको पेंशन नंबर और पंशन कार्ड मिल जाएगा। इस स्कीम के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए 1800-267-6888 पर भी की जा सकती है। इसके साथ में ऑफिशियल वेबसाइट maandhan.in पर भी ऑनलाइन अप्लीकेशन कर सकते हैं।

पीएम क्षम योगी मानधन स्कीम में जिस मजदूर की मासिक इनकम 15 हजार रुपये तक है। वह भी 3 हजार रुपये पेंशन प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *