12/22/2024

पॉपुलर क्रिकेट खिलाडी ऋषभ पंत हुए भयानक हादसे के शिकार,कार जलकर हुई चकनाचूर,जाने हादसा था या साजिस

क्रिकेट खिलाडी ऋषभ पंत

पॉपुलर क्रिकेट खिलाडी ऋषभ पंत हुए भयानक हादसे के शिकार, गंभीर बताई जा रही हालत देखे ऋषभ पंत दिल्ली से रुड़की अपने घर जा रहे तभी इस हादसे के हुए शिकार गंभीर बताई जा रही है हालत कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और काफी बुरी तरह से जल गई.ये हादसा मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के एनएच 58 पर हुआ. सूत्रों की मानें तो इस घटना में पंत का पैर फ्रैक्चर हो गया है.

पॉपुलर क्रिकेट खिलाडी ऋषभ पंत हुए भयानक हादसे के शिकार ( Popular cricket player Rishabh Pant became victim of a terrible accident)

पॉपुलर क्रिकेट खिलाडी ऋषभ पंत हुए भयानक हादसे के शिकार,कार जलकर हुई चकनाचूर,जाने हादसा था या साजिस

हादसे की भयानक तस्वीरें देख पंत की हालत का लगा सकते है अंदाजा ( Pant’s condition can be guessed by looking at the horrific pictures of the accident)

दुर्घटना के बाद तुरंत 108 की मदद से उपचार के लिए पन्त को रुड़की के सिविल अस्पताल भेजा गया. पंत की कार की जो तस्वीर सामने आई है उसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये हादसा कितना भयानक रहा होगा. पंत की चोट की स्थिति क्या है ये अभी साफ नहीं हैं लेकिन बताया जा रहा है कि वह गंभीर रूप से घायल हैं. पंत को देहरादून के मैक्स अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.

कार जलकर हुई चकनाचूर गंभीर बताई जा रही हालत ( The car was burnt to pieces, the condition is said to be serious)

रेलिंग से कार टकराकर चकनाचूर हुई ( The car crashed into the guardrail)
जानकारी के मुताबिक, पंत के सिर और पैर में चोट आई है. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिक्षक देहात स्वप्न किशोर सिंह मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा किया. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो पंत की जाकर रेलिंग से टकरा गई और फिर कार में आग लग गई. उनकी कार नारसन कस्बे में पहुंची थी तभी अनियंत्रित हो गई और रेलिंग से टकरा कर पलट गई.

कुछ इस तरह था एक्सीडेंट स्थल का नजारा ( The scene of the accident was something like this)

हालत गंभीर होने के कारण क्रिकेट से होगी दुरी ( Cricket will be distanced due to serious condition)
सूत्र के मुताबिक पंत का पैर फ्रैक्चर हो गया है. ऐसी स्थिति में वह लंबे समय तक क्रिकेट से दूर हो सकते हैं. हाल ही में उन्हें टीम इंडिया से भी बाहर कर दिया गया है. पंत को श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली थी. खबरें आई थीं कि उनके घुटने में चोट थी और बीसीसीआई ने उन्हें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिपोर्ट करने को कहा है.अब इस हादसे के बाद पंत की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. उनका जल्द वापसी करना मुश्किल होता दिख रहा है.

Read Also: MP Latest News: सिवनी जिले में बाघ का आतंक सम्भले नहीं सम्भल रहा,बाइक सवार यूवक हुआ इस खौफनाक बाघ का शिकार

ऋषभ पंत की कार कैसे टकराई डिवाइडर से जाने सच्चाई ( Know the truth of how Rishabh Pant’s car hit the divider)

मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पंत के बारे में जानकारी मिली है और उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पंत के ईलाज में जो भी जरूरी इंतजामात हों वो किए जाएं और जरूरत पड़े तो एयर एम्बुलैंस भी मुहैया कराई जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *