July 4, 2024

Range Rover: जी हाँ अब यह कार बनेगी भारत में,क्या कीमत में आएगी गिरावट?

Range Rover: जी हाँ अब यह कार बनेगी भारत में,क्या कीमत में आएगी गिरावट?,भारत के ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी न्यूज़ सामने निकल कर आ रही है, हाल ही में जगुआर लैंड रोवर ने भारत को लेकर अपना नया बयान जारी किया है। जहां पहले तक कंपनी अपने सभी फोर व्हीलर को देश से बाहर मैन्युफैक्चरिंग करती थी, अब कंपनी भारत में रेंज रोवर का निर्माण करेगी।

यह भारत ऑटो सेक्टर के लिए काफी बड़ी खबर है जिसकी जानकारी शुक्रवार 24 में को कंपनी की तरफ से दी गई है। आपको बता दे की कंपनी भारत में रेंज रोवर और रेंज रोवर स्पोर्ट का निर्माण करेगी, जो की पहली बार यूनाइटेड किंगडम के बाहर इन गाड़ियों की मैन्युफैक्चरिंग होगी।

रेंज रोवर को भारत में मिली पापुलैरिटी

भारत में Range Rover कारों के निर्माण को लेकर जेएलआर के चीफ कॉर्मशियल ऑफिसर लेनार्ड हूरनिक ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से भारत देश काफी तेजी से आर्थिक विकास कर रही है और उम्मीद है, कि आगे भी करती रहेगी। हमारी कोशिश है कि हम भारतीय ग्राहकों को देश में बनी कारें ही दे सके, और इस दिशा में हम काफी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।

Range Rover: जी हाँ अब यह कार बनेगी भारत में,क्या कीमत में आएगी गिरावट?

इसके अलावा कंपनी के चीफ कॉर्मशियल ऑफिसर ने कहा, देश के भीतर यदि रेंज रोवर और रेंज रोवर स्पोर्ट की मैन्युफैक्चरिंग होती है, तो लोगों के बीच नॉर्मल लग्जरी के बजाय सुपर लग्जरी SUV के तरफ शिफ्ट होना एक बड़ा कदम साबित हो सकता है।

यह भी पढ़िए: Pulsar का तेल निकालने आयी अब Hero Hunk

भारत में रेंज रोवर की कीमत

भारत में मैन्यूफैक्चरिंग किए जाने वाले रेंज रोवर में 3.0 लीटर HSE LWD का इस्तेमाल किया जाएगा। जिसकी कीमत भारतीय बाजार में 2.36 करोड रुपए होगी वही 3.0 लीटर पेट्रोल ऑटोबायोग्राफी वेरिएंट की कीमत बाजार में 2.60 करोड रुपए रखी जाएगी। इसके अलावा रंगे रोवर स्पोर्ट के डीजल और पेट्रोल दोनों ही वेरिएंट की कीमत भारतीय बाजार में 1.40 करोड रुपए रखी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *