रिकॉर्ड तोड़ महँगा हुआ सोना,इन 10 बड़े कारणो से आई सोने में तेजी

रिकॉर्ड तोड़ महँगा हुआ सोना

रिकॉर्ड तोड़ महँगा हुआ सोना

सोने की कीमतों में आज की बढ़त बीते सत्र के दौरान विदेशी बाजारों में आई तेजी की वजह से देखने को मिली. वहीं आज के विदेशी बाजारों के कारोबार में सोने में नरमी है जिसकी वजह से घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में बढ़त सीमित ही रही है. फिलहाल सोना घरेलू बाजार में 52 हजार के स्तर से नीचे है. वहीं चांदी की कीमतें आज की गिरावट के बाद भी 67 हजार के स्तर से ऊपर बनी हुईं है. जानकारों की माने तो रूस यूक्रेन संकट की अनिश्चितता से सोने की कीमतें एक दायरे में बनी हुई हैं

रिकॉर्ड तोड़ महँगा हुआ सोना,इन 10 बड़े कारणो से आई सोने में तेजी

 सोने-चांदी के भाव में रिकॉर्ड  तेजी दर्ज

बता दें कि इससे पहले सोमवार और मंगलवार को भी सोने के भाव में रिकॉर्ड  ने तेजी का हुई थी. कल MCX पर पांच अप्रैल को डिलिवर होने वाले सोने की कीमत (Gold Price On MCX)  0.45 प्रतिशत यानी 305 रुपये प्रति दस ग्राम बढ़कर 68,594 रुपये हो गया है. जबकि, पांच जून को डिलिवर होने वाले दस ग्राम सोने की कीमत 0.67 प्रतिशत यानी 456 रुपये की तेजी के साथ 68,787 रुपये पर पहुंच गई है.

आज MCX पर चांदी की कीमत (Silver Price On MCX) एक प्रतिशत से अधिक बढ़ी है.जिसके बाद मई में मैच्योर होने वाले चांदी की कीमत 1000 रुपये से अधिक बढ़कर 78100 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए हैं

सोने की कीमतों में तेजी की वजह?

एक रिपोर्ट के मुताबिक, मजबूत डॉलर के बावजूद, जल्द रेट कट की उम्मीद और अमेरिका में महंगाई के नरम आंकड़ों से आत्मविश्वास बढ़ने और मिडिल ईस्ट में भूराजनीतिक तनाव के बीच सोने लगातार महंगा हो रहा है. हालाँकि,सोने की कीमतों में हालिया वृद्धि मुख्य रूप से अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा दर में कटौती की बढ़ती उम्मीदों ,निवेशकों द्वारा सोने को महंगाई से बचाव के रूप में देखने के अलावा यूक्रेन और गाजा  में बढ़ती भूराजनीतिक अनिश्चितता के कारण है

सोने का भाव 70,000 से 72000 तक जाने की संभावना

एक्सपर्ट का कहना है कि इस साल सोने का भाव 70,000 से 72000 तक जा सकता है. ऐसे में यह आपके लिए एक सेफ एंड सिक्योर इन्वेस्टमेंट ऑप्शन हो सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *