Renault Kwid EV होगी लॉन्च,रेनॉल्ट की सबसे सस्ती फैमिली कार फीचर्स भी है बहुत ही जबरदस्त
Renault Kwid EV में 125 Nm का टॉर्क मिलेगा। इस कार में 26.8 kWh की Li-ion बैटरी मिलेगी, जो खराब रास्ते में हाई पावन जेनरेट करेगी।
यह भी पढ़े Royal Enfield Hunter 350 महज 5000 प्रतिमाह पर मिल रही जबरदस्त धांसू मोटरसाइकिल,36 की माइलेज
Renault Kwid EV होगी लॉन्च
Renault Kwid EV: रेनॉल्ट की सबसे सस्ती फैमिली कार क्विड अब इलेक्ट्रिक में मिलेगी। कंपनी ने इस पर काम करना शुरू कर दिया है। बाजार में यह कार MG Comet और Tata Tiago EV को टक्कर देगी। इस कार में 45 bhp की पावर मिलने का अनुमान है।
Renault Kwid EV में 125 Nm का टॉर्क
सीएनजी के बाद अब इलेक्ट्रिक कार न्यू जेनरेशन को खूब पसंद आ रही हैं। Renault Kwid EV में 125 Nm का टॉर्क मिलेगा। इस कार में 26.8 kWh की Li-ion बैटरी मिलेगी, जो खराब रास्ते में हाई पावन जेनरेट करेगी। अनुमान है कि साल 2024 के अंत में या फिर साल 2025 में यह कार बाजार में लॉन्च कर दी जाएगी।
इंडिया में सस्ती गाड़ियों में से एक
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Renault एक दर्जन से अधिक कारों पर काम कर रही है। इसमें Duster का नया अपडेटेड वर्जन और कई इलेक्ट्रिक वर्जन गाड़ियां हैं। बता दें Renault Kwid का पेट्रोल वर्जन 4.70 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। यह इंडिया में सस्ती गाड़ियों में से एक है।
Renault Kwid EV की कीमत कम
ऐसे में लोगों को यह उम्मीद है कि Renault Kwid EV की कीमत भी काफी कम होगी। फिलहाल MG Comet EV शुरुआती कीमत 7.98 लाख रुपये एक्स शोरूम में बाजार में मिलती है। इसके अलग-अलग छह वेरिएंट हैं। वहीं, Tata Tiago EV शुरुआती कीमत 8.69 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है
Kiger EV भी आएगी
पेट्रोल Renault में 279 लीटर का बूट स्पेस है और 999 cc पेट्रोल इंजन पर यह कार 67.06 Bhp की पावर देती है। कार में 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों आप्शन हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Renault स्मॉल साइज इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर अधिक फोकस है। साल 2025 तक कंपनी लगभग 9 कार पेश कर सकती है। इसमें Kiger EV भी शामिल है। बता दें जुलाई 2023 में कंपनी ने अपनी कुल 3,607 यूनिट्स की ब्रिक्री की थी।
यह भी पढ़े CTET 2023 आखिरी समय में ऐसे करें तैयारी, नोट कर लें ये लास्ट मिनट प्रिपरेशन टिप्स
पेट्रोल पर 22.3 kmpl की माइलेज
यहां बता दें कि MG Comet 17.3 kWh बैटरी पैक के साथ लगभग 230 km की ड्राइविंग रेंज देती है। फिलहाल कंपनी ने Renault Kwid EV की कीमत और ड्राइविंग रेंज के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है। पेट्रोल Renault KWID 5 सीटर कार है, जिसमें पेट्रोल पर 22.3 kmpl की माइलेज निकलती है