July 27, 2024

CTET 2023 आखिरी समय में ऐसे करें तैयारी, नोट कर लें ये लास्ट मिनट प्रिपरेशन टिप्स

CBSE CTET Exam 2023: सीबीएसई के सेंट्रल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट के आयोजन में बस थोड़ा ही वक्त बाकी है. इस बचे समय का बेस्ट यूटिलाइजेशन इस प्रकार कर सकते हैं.

यह भी पढ़े Royal Enfield Himalayan 450 का पहली बार टीजर लॉन्च,जबरदस्त मजेदार फीचर्स जानें अपडेट

आखिरी समय में ऐसे करें तैयारी

CTET Result 2021: सोशल मीडिया पर हंगामा मचा रहे हैं परेशान छात्र, आखिर कब  आएगा CTET रिजल्ट? - sarkari naukri ctet result 2021 candidates upset over  delay react on social media – News18 हिंदी

CTET Exam 2023 Last Minute Preparation Tips: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा आयोजित किया जाने वाले सेंट्रल टीचर् एलिजबिलिटी टेस्ट 20 अगस्त को है. जैसा कि आप देख सकते हैं कि परीक्षा में बस थोड़ा ही वक्त बाकी है. ऐसे में कई बार कैंडिडेट्स को समझ नहीं आता कि इस बचे समय में कैसे पढ़ाई करें, क्या करें और क्या न करें. अगर आप भी कंफ्यूज हैं तो ये टिप्स आपके काम आ सकते हैं.

यह भी पढ़े 7th Pay Commission केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आई बहुत बड़ी खुशखबरी

अंतिम समय में ऐसे करें तैयारी

CBSE ctet result 2023 to be released soon know how to check- CTET Result  2023: जल्द ही जारी होगा सीटीईटी परीक्षा 2022 का रिजल्ट, जानें कहां और कैसे  करें चेक | Jansatta

ये समय केवल रिवीजन का है वो भी शॉर्ट नोटस् देखने का. कुछ भी लेंदी इस समय हाथ न लगाएं.
जो नहीं आता या नहीं तैयार कर पाए उसे छोड़ दें और उसकी फिक्र न करें, जो आता है उसे ही पक्का कर लें.
दूसरों के साथ अपनी तैयारी की तुलना न करें और न ही तैयारी को लेकर किसी प्रकारी की चर्चा करें.
इससे आपके कांफिडेंस में कमी आ सकती है. ये मान लें कि आपने बेस्ट तैयारी की है और एग्जाम पास होने का बढ़िया मौका आपके पास है.
मॉक टेस्ट दें और पिछले साल के क्वेश्चन पेपर सॉल्व करें. इससे आपको मदद मिलेगी.
टाइम मैनेजमेंट का खास ध्यान रखें और समय के अंदर पेपर खत्म करें.

CTET Answer Key 2021: Expected soon on ctet.nic.in – passing criteria  explained | Education News


पेपर के इस बचे समय में कुछ खास नहीं किया जा सकता इसलिए तनाव बिलकुल न लें.
स्ट्रेस फी होकर रहें, नींद पूरी करें और हेल्दी खाना खाएं, वो भी घर का बना.
वॉक करें, कोई बुक पढ़ें और मेडिटेशन करें. खुद को शांत और फोकस्ड रखने के लिए जो तरीका आपके लिए काम करें, उसे इस्तेमाल करें.
परीक्षा वाले दिन की तैयारी कल ही कर लें. क्या-क्या साथ लेकर जाना है, कैसे जाना है, क्या पहनना है, सब पहले ही प्लान कर लें.
समय से पहले सेंटर पहुंचे और परीक्षा के सभी निर्देशों को ठीक से पढ़ने के बाद ही एग्जाम देना शुरू करें.
चूंकि निगेटिव मार्किंग नहीं है इसलिए इसका फायदा उठाएं और ज्यादा से ज्यादा सवालों के जवाब देने की कोशिश करें.
एडमिट कार्ड आज रिलीज हो गए हैं. इन्हें डाउनलोड करके रख लें और साथ ले जाने वाला दूसरा सामान भी तैयार कर लें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *