रीवा न्यूज़: घना कोहरा बना मौत का कारण ट्रेनी विमान हुआ क्रैस पायलेट ने गवाई जान,देखे
रीवा न्यूज़: घना कोहरा बना मौत का कारण ट्रेनी विमान हुआ क्रैस पायलेट ने गवाई जान,देखे मध्यप्रदेश के रीवा जिले में इस हादसे से मची है अफरा तफरी बता दे आपको की इस हादसे में दो पायलटो में से एक को गावनि पड़ी जान और दूसरा गंभीर रूप से है घायल दुर्घटना गुरूवार 12 बजे की है जिसके द्वारा यह हादसा होने की भरपूर सम्भावना थी!
घना कोहरा बना मौत का कारण
रीवा न्यूज़: घना कोहरा बना मौत का कारण ट्रेनी विमान हुआ क्रैस पायलेट ने गवाई जान,देखे
उमरी गांव में हुआ यह भयानक हादसा
रीवा न्यूज़- पूरी घटना रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र के उमरी गांव की है। जहां फाल्कन कंपनी हवाई अड्डे में ट्रेनिंग देती है। बता दें रीवा हवाई पट्टी को हवाई अड्डे के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसी कड़ी में पायलट कैप्टन विमल कुमार, सोनू यादव को ट्रेनिंग दे रहे थे। तभी उनका प्लेन मंदिर से जा टकराया। इस दौरान जोरदार धमाका हुआ। प्लेन का मलबा चारों और बिखर गया। इस इलाके में घरों में सो रहे लोग दहशत में बाहर निकल आए।
Read Also: चकमा देकर पार्क में बुलाया और धारीदार चाकुओ से किया वार हुई हत्या,जाने मामला
ट्रेनी विमान हुआ क्रैस पायलेट ने गवाई जान
जाने पूरी खबर किस जगह हुआ प्लान क्रैस
रीवा न्यूज़ -मामले को लेकर रीवा एसपी नवनीत भसीन ने बताया कि फाल्कन एविएशन एकेडमी का प्लेन चोरहटा थाना अंतर्गत दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। जिसमें दो लोग सवार थे, हादसे में पायलट की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हैं, जिन्हें मेडिकल कॉलेज रीवा में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, पुलिस हादसे की जांच में जुटी है।