Ring Designs हाथों की खूबसूरती को बढ़ा देंगे रिंग के ये लेटेस्ट डिजाइन,देखें कलेक्शन
Ring Designs हाथों की खूबसूरती को बढ़ा देंगे रिंग के ये लेटेस्ट डिजाइन पुराने समय में ज्यादातर शादी के बाद ही महिलाएं अंगूठी पहनती थीं।लेकिन धीरे-धीरे सोच और फैशन दोनों में बदलाव आया। इसके बाद से रिंग फैशन का हिस्सा बन गया हालांकि,पहले मार्केट में रिंग के केवल कुछ ही डिजाइन मौजूद थे। जैसे नग वाली रिंग।लेकिन कुछ समय बाद बाजार में रिंग डिजाइन्स की भरमार होने लगी।क्योंकि महिलाएं डेली वियर में भी रिंग पहनना पसंद करने लगीं।
Ring Designs हाथों की खूबसूरती को बढ़ा देंगे रिंग के ये लेटेस्ट डिजाइन,देखें कलेक्शन
क्या आपको भी रिंग का कलेक्शन रखना पसंद है क्या आप बेहतरीन रिंग डिजाइन्स की तलाश में हैं तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे डिजाइन्स लेकर आए हैं,जो आपके हाथों की खूबसूरती को दोगुना बढ़ा देंगे।चलिए एक नजर डालते हैं इन रिंग डिजाइन्स पर।मार्केट में आपको टू लेयर रिंग डिजाइन की काफी वैरायटी मिल जाएंगी।फोटो में दिखाया गया डिजाइन भी बेहद खूबसूरत है।इसमें फर्स्ट लेयर पर डायमंड लगाए गए हैं।सेकंड लेयर पर फ्लावर डिजाइन बनाया गया है।यह डिजाइन सिंपल के साथ-साथ काफी अट्रैक्टिव भी है।
यह भी पढ़े Gold Har design महिलाओं के गले की शोभा बढ़ा देंगे ये सोने के हार,देखें लेटेस्ट कलेक्शन
आप रिंग डिजाइन में बदलाव भी कर सकती हैं।जैसे कि दोनों लेयर में एक ही डिजाइन भी अच्छा लगता है।आपको मॉर्डन लेयर रिंग के भी डिजाइन मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे। इससे आपकी उंगलियां भरी-भरी लगेंगी।फ्लोरल डिजाइन ज्वेलरी देखने में बेहद अच्छी लगती है।इस तरह की ज्वेलरी का क्रेज दिन प्रतिदिन महिलाओं के बीच बढ़ता जा रहा है।खासतौर पर रिंग में यह डिजाइन महिलाओं को खूब पसंद आता है।आप चाहें तो सिंगल या डबल फ्लोरल डिजाइन वाली रिंग चुन सकती हैं।
Ring Designs हाथों की खूबसूरती को बढ़ा देंगे रिंग के ये लेटेस्ट डिजाइन,देखें कलेक्शन
मार्केट में कॉकटेल रिंग की काफी मांग है।इस रिंग का साइज काफी बड़ा होता है,जिसे पहन आपके हाथों की खूबसूरती बढ़ जाएगी।इसमें आपको डायमंड स्टड से लेकर फ्लोरल डिजाइन मिलेंगे। इस तरह की रिंग हैवी गाउन और एंब्रॉयडरी वाली साड़ी पर बेहद जंचती है।अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देने की सोच रहे हैं तो हार्ट शेप रिंग दें।यकीन मानिए यह रिंग देखकर आपकी गर्लफ्रेंड खुश हो जाएगी। हार्ट डिजाइन वाली रिंग देखने में बेहद प्यारी लगती है।इस रिंग को आप रोजाना भी पहन सकती हैं।क्योंकि इसका डिजाइन काफी सिंपल होता है।आप चाहें तो यह रिंग देकर अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज भी कर सकते