Royal Enfield को टक्कर देने लांच हुई Honda CB350 बाइक,Bullet लुक के साथ पॉवरफुल फीचर्स
देश में अभी रॉयल एनफील्ड की 350cc वाली बाइक का काफी दबदबा है। कंपनी अपनी 350cc रेंज में बुलेट, क्लासिक 350 और हंटर 350 जैसी बाइक्स को पेश करती है। देश में वैसे तो कई कंपनिया बड़े इंजन की बाइक बेचने वाली है लेकिन इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा रॉयल एनफील्ड की बाइक्स पसंद की जाती हैं। इसी के चलते रायल एनफील्ड को टक्कर देने के लिए देश की दूसरी बड़ी कंपनियां लगातार मार्केट में नई बाइक्स लॉन्च कर रही है।
Royal Enfield को टक्कर देने लांच हुई Honda CB350 बाइक,Bullet लुक के साथ पॉवरफुल फीचर्स
होंडा मोटरसाइकिल ने देश में 350cc की नई बाइक Honda CB350 को लॉन्च किया है। बता दें कि इससे (Royal Enfield) पहले कंपनी ने भारत में दो 350cc बाइक हाइनेस 350 और CB350 RS को लॉन्च किया था, लेकिन दोनों बाइक्स कुछ खास सफलता हासिल नहीं कर पाईं। आइए जानते है कीमत और फीचर्स के बारे में…
Royal Enfield को टक्कर देने लांच हुई Honda CB350 बाइक,Bullet लुक के साथ पॉवरफुल फीचर्स
Honda CB350 के दमदार फीचर्स
इसके कुछ बेहद खास फीचर्स में ब्लूटूथ सपोर्ट के साथ होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम (HSVCS), होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल, डुअल-चैनल ABS, 18-इंच व्हील्स सहित कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा LED लाइटिंग, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन, डबल लेयर एग्जॉस्ट इत्यादि इस बाइक को और भी बेहतर बनाते हैं।
- राउंड LED हेडलैम्पस
- LED विंकर्स
- LED टेललैम्प्स
- स्प्लिट सीट का ऑप्शन
- डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कलस्टर
- होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम
- असिस्ट्स एंड स्लिपर क्लच
- डुअल चैनल ABS
- 18 इंच रियर टायर
Honda CB350 में पावरट्रेन इंजन
होंडा सीबी350 में कंपनी ने 348.36cc क्षमता का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो 20.8 बीएचपी की पॉवर और 29.4 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिपर और असिस्ट क्लच ऑफर किया गया है। बाइक का साइलेंसर नोट काफी बेसी है और इसमें क्लासिक 350 जैसी आवाज देने की कोशिश की गई है। डिजाइन के मामले में भी ये बाइक क्लासिक 350 से काफी हद तक मिलती-जुलती दिखती है।
Read Also: MARUTI की परी नई Alto निकली माइलेज की महारानी,देखे जबरदस्त फीचर्स और कीमत
Honda CB350 की कीमत
कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को कुल दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। इसके बेस मॉडल होंडा सीबी350 डिलक्स की कीमत 1,99,900 रुपये और डिलक्स प्रो की कीमत 2,17,800 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। कम्पटीशन में देखते हुए Honda ने इस बाइक को प्रतिद्वंदियों से बेहतर कीमत पर उतारा है। ग्राहक इस बाइक को होंडा की बिगविंग डीलरशिप से खरीद सकते हैं। बाइक की बुकिंग शुरू कर दी गई है और जल्द ही इसकी डिलीवरी भी ग्राहकों को शुरू की जाएगी।