12/23/2024

RPSC RAS प्रिलिम्स परीक्षा 2023 की तारीख जारी,यहां चेक करें नोटिस

ras-daughters-sixteen_nine

RPSC RAS Prelims Exam Date 2023: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ने राजस्थान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस एग्जामिनेशन 2023 की प्री परीक्षा की तारीख जारी कर दी है. नोटिस देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर जाएं.

यह भी पढ़े BARC Recruitment 2023 JRF के लिए मांगे गए आवेदन,इस वेबसाइट से 31 अगस्त के पहले कर दें अप्लाई

प्रिलिम्स परीक्षा 2023 की तारीख जारी

Rpsc Ajmer: RAS mains 2021 exam prepration start | RPSC AJMER: आरएएस  मेन्स-2021परीक्षा की तैयारी में जुटा आयोग | Patrika News

RPSC RAS Prelims Exam Date 2023 Released: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा की डेट रिलीज कर दी है. ये तारीख प्री परीक्षा की है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस एग्जाम के लिए आवेदन किया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस संबंध में जारी नोटिस चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा,

क्या लिखा है नोटिस में

Rajasthan RPSC RAS Pre Exam 2018 : Internet Ban in Rajatshan Many Area |  राजस्थान में RAS परीक्षा के चलते एक बार फिर होने जा रही है नेटबंदी, रविवार  को राजधानी समेत

इस बाबत जारी नोटिस में दी जानकारी के मुताबिक आरपीएससी आरएएस प्री परीक्षा का आयोजन 1 अक्टूबर 2023 के दिन किया जाएगा. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से राज्य के विभिन्न विभागों में कुल 905 पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन होगा. कुल 905 वैकेंसी में से 424 पद स्टेट सर्विसेस के लिए हैं और 481 पद सबऑर्डिनेट सर्विसेस के लिए हैं. आवेदन प्रक्रइया 1 जुलाई को शुरू हुई थी और 31 जुलाई 2023 तक चली थी.

तीन चरणों में होगी परीक्षा

आरपीएससी आरएएस परीक्षा 2023 का आयोजन तीन चरणों में किया जाएगा. पहला चरण पास करने वाला कैंडिडेट ही दूसरे चरण में जाएगा. ये तीन स्टेज हैं प्री. मेन्स और इंटरव्यू. प्री परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स मेन्स एग्जाम देंगे. इस बारे में लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट समय-समय पर विजिट करते रहें.

यह भी पढ़े ICAI CA Result 2023 आज इस समय तक जारी हो सकते हैं फाउंडेशन परीक्षा के नतीजे,इन आसान स्टेप्स से कर सकेंगे चेक

कैसा होगा परीक्षा प्रारूप

RPSC RAS मेन्स का रिजल्ट जारी, rpsc.rajasthan.gov.in पर करें चेक |  Rajasthan RPSC RAS Mains 2022 Result Declared Direct link to check at rpsc  rajasthan gov in | TV9 Bharatvarsh

आरपीएससी आरएएस प्रिलिमिनेरी एग्जामिनेशन 200 अंकों का होगा. इसमें जनरल नॉलेज और जनरल साइंस जैसे विषयों से सवाल पूछे जाएंगे. इसकी अवधि होगी तीन घंटे की. वे उम्मीदवार जो प्री परीक्षा पास कर लेंगे वे मेन्स एग्जाम देंगे. मेन्स एग्जाम पास करने वाले कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. सभी चरण पास करने वाले उम्मीदवार का चयन अंतिम होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *