November 22, 2024

सिर्फ 25 रुपए के खर्च में 200KM चलेगी ये Electric Car कीमत जान खिल उठेगा आपका चेहरा

सिर्फ 25 रुपए के खर्च में 200KM चलेगी ये Electric Car कीमत जान खिल उठेगा आपका चेहरा

इस बढ़ती महंगाई के बीच सोशल मीडिया पर एक इलेक्ट्रिक कार काफी (Electric Car)ट्रेंड कर रही है. जो कुल 25 रुपए की लागत में पूरे 200 Km का सफर कराने का दावा भी किया जा रहा है. यह कार मध्यप्रदेश के एक स्टूडेंट ने बनाई है. साथ ही इसके निर्माण में खर्च भी बहुत कम आया है

सिर्फ 25 रुपए के खर्च में 200KM चलेगी ये Electric Car कीमत जान खिल उठेगा आपका चेहरा

Read Also: Tata Altroz Carwale Offer:मात्र 4 लाख रूपये में आप अपने घर लौट सकते हैं यह शानदार कार,कार पर मिल रही है ढाई लाख रुपए की छूट

पिछले साल मध्यप्रदेश के एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने एक इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) बनाई थी. एक जानकारी के मुताबिक इस छात्र का नाम हिमांशु (himanshu bhai patel)है. जो कि सागर का रहने वाला है. यह बताया जा रहा है कि हिमांशु ने पूरे 5 माह की कड़ी मेहनत के बाद यह कार तैयार की थी. यही नहीं यह कार अन्य कारों की तरह ही बड़ी भी है. चालक सहित कार में कुल 5 लोगों को बैठने की व्यवस्था की गई है. दावा यह किया जा रहा है कि यदि इस कार को एक बार फुल चार्ज कर लिया जाए तो यह 200 km तक का सफर आराम से तय करा सकती है

सिर्फ 25 रुपए के खर्च में 200KM चलेगी ये Electric Car कीमत जान खिल उठेगा आपका चेहरा

दावा यह किया जा रहा है कि इस कार को चार्ज होने कुल 4 घंटे का समय भी लगता है. लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि कार को फुल चार्ज होने में सिर्फ 25 रुपए तक की ही इलेक्ट्रिकसिटी खर्च होती है. साथ ही इस ई कार में रिमोट कंट्रोलर-आधारित स्टार्ट/स्टॉप फ़ंक्शन भी लगाया गया है.

इसके अलावा कार में इलेक्ट्रॉनिक स्पीड मीटर, बैटरी पावर मीटर, फास्ट चार्जर, इलेक्ट्रिकल सेफ्टी के लिए फ्यूज सिस्टम और एंटी-थेफ्ट अलार्म भी शामिल हैं. हैरान करने वाली बात यह भी है कि इस कार को बनाने में सिर्फ 1 लाख रुपए का ही खर्च बताया जा रहा है. साथ ही यदि यह कार मार्केट में आती है तो सिर्फ 2 लाख रुपए इसकी कॅास्ट भी रखी गई है. हालांकि अभी तक किसी बड़े स्टार्टअप ने इसे अब तक एडोप्ट नहीं किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *