80KM के माइलेज के साथ नई Bajaj Platina हुई लॉंच, दमदार इंजन और तगड़े फीचर्स

80KM के माइलेज के साथ नई Bajaj Platina हुई लॉंच

इंडिया में सबसे अधिक तादाद मिडल क्लास फॅमिली की है। बजट के अनुसार लोगों द्वारा सबसे ज्यादा माइलेज बाइक्स ही पसन्द की जाती है। इस लिस्ट में सबसे टॉप पर Hero Splendor फिर HF Deluxe और Bajaj Platina का नाम शामिल हैं। बजाज Platina को तीसरे से सीधे पहले स्थान पर ले जाने के लिए जल्द ही अपडेटेड वर्जन मे लॉन्च करने वाली है। इसमें सबसे खास बात यह होगी कि इसमें सिंगल चैनल ABS भी मिलेगा।

80KM के माइलेज के साथ नई Bajaj Platina हुई लॉंच, दमदार इंजन और तगड़े फीचर्स

Read Also: नई Mahindra Bolero के आते ही SUV के छूटे पसीने, तगड़े फीचर्स के साथ होगी जल्द लॉन्च

तगड़े फीचर्स होंगे अपग्रेड

बाइक के फीचर्स के साथ साथ लुक को भी काफी ज्यादा अपडेट किया गया है। इसके अलावा इस बार फ्रंट मे सिंगल चैनल ABS और रियर मे ड्रम ब्रेक मिलता है। साथ ही एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट, स्टाइलिश मिरर और 11 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक शामिल हैं। वही डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर और कई सारे इंडिकेटर्स शामिल हैं।

80KM के माइलेज के साथ नई Bajaj Platina हुई लॉंच, दमदार इंजन और तगड़े फीचर्स

Bajaj Palatina 110 का पावरट्रेन

आने वाली Bajaj Palatina 110 मे 115cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन मिलता है, जो कि 8.44PS की पावर के साथ 9.81Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है। साथ ही ट्रांसमीशन के लिए 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।

Bajaj Palatina 110 के कलर ऑप्शन और माइलेज

Bajaj Palatina 110 बहुत पहले से ही माइलेज बाइक के तौर पर जानी जाती है। आने वाली अपडेटेड Bajaj Palatina 80 किलोमीटर प्रति लीटर का दमदार माइलेज देने मे सक्षम है। वही ग्राहको को यह बाइक अब 4 कलर ऑप्शन मे खरीदारी को उपलब्ध होगी। जिसमें कॉकटेल वाइन रेड, सैफायर ब्लू कलर, ईबोनी ब्लैक और ग्लास प्यूटर ग्रे शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *