Sunday, October 1, 2023
Homeहेल्थ टिप्सSkin Care TIPS शरीर में कहीं भी कालापन है इस 1 चीज...

Skin Care TIPS शरीर में कहीं भी कालापन है इस 1 चीज के लगाते ही पाएं साफ सुथरी स्किन,सभी पूछेंगे राज

Skin Care TIPS एक साफ सुधरी स्किन और चमकदार चेहरा सब चाहते हैं। हम देखते हैं कि अधिकतर लोग गर्दन और अंडरआर्म के नीचे आने वाले कालेपन से परेशान होते हैं। लाख कोशिशों के बाद भी इससे निजात नहीं मिलता।

एलोवेरा के फायदे

benefits uses of aloe vera gel at night in hindi। रात में चेहरे पर एलोवेरा  लगाने के फायदे

अगर आप शरीर के किसी भी हिस्से में मौजूद कालेपदन से निजात पाना चाहते हैं तो एलोवेरा फायदेमंद साबित हो सकता है।दरअसल, जिन लोगों को पसीना बहुत ज्यादा आता है उनकी गर्दन के आस-पास मैल जमने लगती है, जिसके कारण गर्दन धीरे-धीरे काली पड़ जाती है। ऐसा ही अंडर आर्म के साथ भी है। अंडर आर्म काले होने के चलते लोग स्लीवलेस कपड़े नहीं पहन पाते हैं। इन दोनों ही समस्याओं में एलोवेरा फायदेमंद है।

यह भी पढ़े Parkinson Diseases नए शोध में हुआ खुलासा,शरीर में गुपचुप तरीके से बढ़ती है ये खतरनाक बीमारी

स्किन के लिए कैसे फायदेमंद है एलोवेरा

रात में चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाने के 6 फायदे- Raat Me Chehre Par Aloe Vera  Gel Lagane Ke Fayde In Hindi

एलोवेरा जेल हर तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट में काम आता है। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी बैक्टिरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, एलोवेरा जेल का इस्तेमाल स्किन की कई समस्याओं को ठीक करने के लिए किया जाता है, जैसे सनबर्न, जलन, त्वचा का जल जाना आदि। एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होने के चलते एलोवेरा गर्दन और अंडरआर्म के काले कर देने वाले एंजाइम को लॉक करता है। इससे धीरे-धीरे गर्दन का कालापन फीका पड़ने लगता है।

यह भी पढ़े How To Make Herbal Night Cream रात में चेहरे पर लगाएं ये होममेड क्रीम,मिलेगा शानदार निखार

शरीर पर मौजूद कालापन दूर करने का घरेलू उपाय

Benefits of Using Aloe Vera on Face | एलोवेरा को चेहरे पर लगाने से होने  वाले फायदे | Patrika News

एक चम्मच नारियल तेल (coconut oil) लेकर उसमें एक चम्मच टूथपेस्ट मिलाएं।अब उसमें आधा चम्मच नमक (salt) मिलाकर गर्दन और अंडरआर्म में लगा लीजिए।
इसके बाद एक आधा लेमन लीजिए और उससे दस मिनट तक रब करके साफ पानी से धो लीजिए।हफ्ते में ऐसा 1 बार करने से रिजल्ट 15 दिन में नजर आने लग जाएगा।
रोज एलोवेरा की पत्ती तोड़कर जैल निकालें। उससे 15 से 20 मिनट के लिए गर्दन पर मालिश करें। इससे त्वचा का कालापन दूर होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments