November 21, 2024

Snake Farming: चीन में पाले जाते है करोड़ों सांप,वजह जानकर आपके हो जायेगे रोंगटे खड़े..

Snake Farming

Snake Farming

Snake Farming: चीन में पाले जाते है करोड़ों सांप, वजह जान रोंगटे खड़े हो जायेगे, आपने अब तक गाय, भैंस, बकरी, भेड़, मुर्गी या मछली पालन के बारे में तो सुना होगा, लेकिन क्या कभी आपने सांप पालन के बारे में सुना है? अगर नहीं, तो आज हम आपको चीन के एक ऐसे ही अनोखे गांव के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां बड़े पैमाने पर सांपों को पाला और बेचा जाता है

Snake Farming: चीन में पाले जाते है करोड़ों सांप,वजह जानकर आपके हो जायेगे रोंगटे खड़े..

चीन एक ऐसा देश है, जहां लोग कई तरह के अनोखे खाने का शौक रखते हैं, जिनमें से एक सांप का मांस भी है. इसी वजह से यहां सांप पालन का कारोबार बहुत बड़े स्तर पर किया जाता है.

सांप गांव: ज़िसीकियाओ

चीन के झेजियांग प्रांत में स्थित ज़िसीकियाओ गांव को “सांप गांव” के नाम से जाना जाता है. 1980 के दशक से यहां के लोग सांप पालन का काम कर रहे हैं. आज गांव के करीब 800 लोग सांप पालन से जुड़े हुए हैं और सालाना लगभग 30 लाख सांपों को पाला जाता है.

यहां के ज़्यादातर घरों में सांप पाए जाते हैं और लोग इन्हें अपने घरों में ही रखते हैं. ज़िसीकियाओ गांव की आमदनी का मुख्य ज़रिया सांप पालन ही है

करोड़ों की कमाई

चूंकि चीन में सांप का मांस खाया जाता है, इसलिए यहां सांपों का मीट रेस्टोरेंट्स को बेचा जाता है. साथ ही, सूखे या शराब में डिब्बाबंद करके सांपों को पारंपरिक चीनी दवाओं के निर्माण के लिए बेचा जाता है. सांप की शराब भी बनाई जाती है

Read Also: PM Awas Yojana Gramin 2024: पीएम आवास ग्रामीण योजना लिस्‍ट कैसे देखें

सांप का जहर सोने से भी ज़्यादा महंगा होता है. कुछ खास ज़हरीले सांपों के जहर की तो एक लीटर की कीमत करोड़ों रुपये में लगती है. सांप के जहर में कई तरह के औषधीय गुण होते हैं, जिनका इस्तेमाल दवाइयां, एंटी-वेनम और दूसरे इलाज बनाने में किया जाता है. वहीं, कुछ खास प्रजाति के सांपों के चमड़े से लेदर के उत्पाद जैसे बैग, जूते और बेल्ट बनाए जाते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *