12/23/2024

सोना चांदी खरीदना चाहते है तो जान ले ये खबर सस्ती हो गई चांदी,सोने के भी घटे दाम,जानें आज क्या है भाव

सोना चांदी खरीदना चाहते है तो जान ले ये खबर सस्ती हो गई चांदी,सोने के भी घटे दाम

सोना चांदी खरीदना चाहते है तो जान ले ये खबर सस्ती हो गई चांदी,सोने के भी घटे दाम

सोने और चांदी के दाम में आज यानी गुरुवार को गिरावट देखने को मिली है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, बुधवार शाम की तुलना में आज यानी 04 जनवरी,2024 की सुबह सोना और चांदी सस्ता हुआ है. आइए जानते हैं 10 ग्राम सोने की लेटेस्ट कीमत.

सोना चांदी के ताजा भाव

Gold Silver price एक ही दिन में आसमान पर पहुंचे सोने चांदी के भाव जानें आज  का भाव (12 March 2023)

Sona-Chandi Ke Bhav: भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 04 जनवरी, 2024 को सोना और चांदी सस्ता हुआ है. कीमतों में गिरावट के बाद भी सोने की कीमत 62 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. वहीं, चांदी का भाव 71 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 62809 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 71744 रुपये है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, बुधवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 63013 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज सुबह 62809 रुपये पर आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी दोनों सस्ते हुए हैं.

यह भी पढ़े सोना खरीदने वाले पढ़े ये खबर सोने के रेट में भारी गिरावट,जानें कितना सस्ता हुआ सोना और चांदी

सोना चांदी खरीदना चाहते है तो जान ले ये खबर सस्ती हो गई चांदी,सोने के भी घटे दाम,जानें आज क्या है भाव

आज क्या है सोने-चांदी की कीमत

Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी के खरीदारों के लिए खुशखबरी, आज घट गए दाम,  जानिए लेटेस्ट कीमतें - Gold Silver Price Today decreases GOOD NEWS for  Customers sona chandi sasta 29 december 2021

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम घटकर 62558 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 57533 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले (18 कैरेट) सोने के दाम 47107 पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड (14 कैरेट) आज सस्ता होकर 36743 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 71744 रुपये की हो गई है.

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं

सोना चांदी खरीदना चाहते है तो जान ले ये खबर सस्ती हो गई चांदी,सोने के भी घटे दाम,जानें आज क्या है भाव

सोना-चांदी आज कितने रुपये बदला

सोने-चांदी के भाव बढ़े, हर दिन बन रहे है नए रिकॉर्ड, ये है कारण - Silver 43  and gold is near 39 thousand

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *