सोने-चांदी खरीदने वाले जान ले ये खबर सोने की कीमतों में गिरावट,खरीदने का बहुत ही शानदार मौका,
जनवरी का महीना सोना खरीदारों के लिए बेहद शुभ है.नए साल की शुरुआत के साथ ही यूपी के वाराणसी में सोने चांदी के कीमतों में कमी देखने को मिल रही है.मंगलवार (9 जनवरी) को सोने की कीमतों में 200 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी आई.
सोने-चांदी के ताजा भाव
वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमत भी 200 रुपये प्रति किलो की गिरावट हुई है जिसके बाद उसका भाव 76100 रुपये हो गई.बताते चलें कि सोने चांदी की कीमत हर दिन टैक्स,उत्पाद शुल्क के कारण घटता बढ़ता रहता है.
वाराणसी के सर्राफा बाजार में 9 जनवरी को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 200 रुपये टूटकर 57950 रुपये हो गई.वहीं 8 जनवरी को इसका भाव 58150 रुपये था.7 और 6 जनवरी को भी इसकी यही कीमत थी.इसके पहले 5 जनवरी को इसका भाव 58250 रुपये था.वहीं 4 जनवरी को इसकी कीमत 58650 रुपये थी. इसके पहले 3 जनवरी को इसका भाव 58900 रुपये था.
सोने-चांदी खरीदने वाले जान ले ये खबर सोने की कीमतों में गिरावट,खरीदने का बहुत ही शानदार मौका,
यह भी पढ़े आपके चेहरे को अट्रेक्टिव लुक देंगे ये इयररिंग,देखिए लेटेस्ट कलेक्शन
ये है 24 कैरेट सोने का भाव
22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की करें तो मंगलवार को इसकी कीमत 220 रुपये टूटकर 63220 रुपये हो गई.वहीं 8 जनवरी को इसका भाव 63440 रुपये था.वाराणसी के सर्राफा कारोबारी विजय तिवारी ने बताया की जनवरी महीने की शुरुआत के साथ सोने के कीमतों में कमी आ रही है.उम्मीद है आगे इसकी कीमतें और गिर सकती है.
सोने-चांदी खरीदने वाले जान ले ये खबर सोने की कीमतों में गिरावट,खरीदने का बहुत ही शानदार मौका,
चांदी भी 200 रुपये लुढ़का
सोने से इतर बात चांदी के कीमत की करें तो मंगलवार को इसकी कीमत में 200 रुपये प्रति किलो की कमी आई.जिसके बाद इसका भाव 76100 रुपये हो गया.इसके पहले 8 जनवरी को इसकी कीमत 76300 रुपये थी.वहीं 7,6 और 5 जनवरी को भी इसका यही भाव था. इसके पहले 4 जनवरी को इसकी कीमत 78300 रुपये थी.वहीं 3 जनवरी को इसका भाव 78600 रुपये था.इसके पहले 2 जनवरी को इसकी कीमत 78300 रुपये थी.