12/23/2024

Tomato News: अब टमाटर को लेकर आया अलर्ट…किसानों की बढ़ी चिंता, जानिए क्या है पूरा मामला

Your-paragraph-text-2024-02-21T160921.538-860x484-1

Tomato News: अब टमाटर को लेकर आया अलर्ट…किसानों की बढ़ी चिंता, जानिए क्या है पूरा मामला,हाल ही में एक बड़ी खबर आई थी जिसने किसानों की परेशानी बढ़ा दी थी, टमाटर की फसल में झुलसा और सिकुड़न रोग तेजी से फैल रहा है. इसके चलते किसान काफी चिंतित नजर आ रहे हैं. इसे देखते हुए सरकार ने चेतावनी जारी की है. इस बीमारी के बढ़ने से बाजार में टमाटर की कीमत भी बढ़ सकती है.

कैसे फैलती है यह बीमारी?

कवक निचली पत्तियों से शुरू होता है। जो बहुत तेजी से पूरे पौधे में फैल जाता है, जिससे गहरे भूरे, काले धब्बे बन जाते हैं। जिससे काफी नुकसान होता है, यह बहुत तेजी से फैलता है और 2 से 4 दिन में ही पूरी फसल को बर्बाद कर देता है. इस कीट की वजह से फसल में वायरस फैलने लगेगा, जिससे किसान अब काफी चिंतित हैं.

Read Also: New Bolero 2024: THAR को नदिया पार करने आयी मजबूत ढाँचे वाली Bolero, जिसके फीचर्स करेंगे Fortuner को चूर…

कृषि वैज्ञानिकों ने इस संबंध में किसानों को काफी जानकारी दी है, उनके अनुसार टमाटर के पौधों पर झुलसा रोग के लक्षण 10% से अधिक होने पर मेटालेक्सिल 8% + मैन्कोजेब 64% WP 2-2.5 ग्राम/ की दर से डालें. लीटर पानी. अपनी फसल को सुरक्षित और कीट मुक्त रखने के लिए 10 से 20 दिन के अंतराल पर स्प्रे करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *