Trending:रात दिन गेम में बिजी रहता था बच्चा,मां ने किया ऐसा काम जीत लिया सबका दिल
Trending :आजकल ऐसा देखा जा रहा है कि बच्चे रात दिन ऑनलाइन गेम में बिजी रहते हैं. ऑनलाइन गेम खेलने के कारण बच्चे पढ़ाई से भी दूर जा रहे हैं. लेकिन ऑनलाइन गेम छुड़ाने के लिए पेरेंट्स कुछ नहीं कर पाते हैं क्योंकि बच्चों पर ऑनलाइन गेम आज के समय में हावी हो गया है.
इसी बीच मुजफ्फरपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सबका दिल जीत लिया है. आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर में एक बच्चा जिसका नाम कविता कौशिक है वह रात दिन गेम खेलता था.
Trending:रात दिन गेम में बिजी रहता था बच्चा,मां ने किया ऐसा काम जीत लिया सबका दिल
राजन गेम की आदत से मां परेशान हो गए उसके बाद मां ने बच्चों को एक बैडमिंटन खरीद कर दे दिया और एक कोच हायर कर दिया जिसके बाद बच्चे नहीं कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा.आपको बता दें कि कुछ और करने के बाद बच्चा लगातार अच्छे से गेम खेलने लगा और ऐसा देखा गया कि बच्चे ने बैडमिंटन में सिल्वर मेडल जीत लिया.
Also Read:Mp News: कड़कड़ाती ठण्ड में इस मासूम को अलाव सेकना पड़ा महगा गवा बैठी जान,देखे मामले की पूरी खबर
मालूम हो कि पश्चिम बंगाल में 9 जनवरी को प्रतियोगिता का युगल फाइनल मैच राजस्थान के पांचवी वरीयता प्राप्त अंशुमान चौधरी एवं कन्दराप शर्मा और बिहार के प्रथम वरीयता प्राप्त काव्या कश्यप एवं मोहम्मद अब्दुल्लाह के बीच खेला गया. जिसमें राजस्थान के खिलाड़ी ने कड़े मुकाबले में 21-14, 23-21 के अंतराल से बिहार के खिलाड़ी को शिकस्त दे दी.