September 13, 2024

टीवी जगत की इमली ने दिखाई पहली बार अपनी दूसरी मां की तस्वीर,मां ने लुटाई सौतेली बेटियों पर प्यार

सुम्बुल तौकीर खान यानी टीवी जगत की इमली ने अपने पिता की दूसरी शादी करा दी है. आपको बता दें कि इमली के पिता की शादी की सभी रस्मों को वह और उनकी बहन ने जमकर एंजॉय किया और इससे शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

टीवी जगत की इमली ने दिखाई पहली बार अपनी दूसरी मां की तस्वीर,मां ने लुटाई सौतेली बेटियों पर प्यार

Also Read:Cervical Pain:ऊंचा तकिया लगा कर सोने से आपको हो सकती है पिंपल्स की प्रॉब्लम, जाने ऊंचा तकिया लगाने के नुकसान

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को बेहद पसंद किया जा रहा है और सोशल मीडिया पर है इमली की मां की तस्वीरों के बारे में भी लगातार पूछा जा रहा था. आज बकरीद के अवसर पर इमली ने अपनी मां की तस्वीर शेयर की है जिसमें इमली की मां अपनी दोनों सौतेली बेटियों को गले लगाई हुई दिखी.

टीवी जगत की इमली ने दिखाई पहली बार अपनी दूसरी मां की तस्वीर,मां ने लुटाई सौतेली बेटियों पर प्यार

इमली की दूसरी मां का नाम नीलोफर है और उनकी एक छोटी सी बेटी है. निलोफर अपनी छोटी सी बेटी और अपने दोनों सौतेली बेटियों पर जमकर प्यार लुटा रही है वहीं दूसरी तरफ इमली और उनकी बहन अपनी छोटी बहन पर खूब प्यार लुटा रही हैं.

सोशल मीडिया पर यह तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है और लोग इन तस्वीरों पर तरह तरह का कमेंट कर रहे हैं. इन तस्वीरों को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं साथ ही साथ लोग बोल रहे हैं कि अमली ने अपनी मां के चेहरा क्यों नहीं दिखाया है. आपको बता दें कि इमली के मां का चेहरा देखने के लिए फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

इमली की मां की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल तो हो रही है लेकिन इन तस्वीरों में इमली की मां का चेहरा स्पष्ट रूप से नहीं दिख रहा है. इसमें इमली की मां का सिर्फ एक बैकग्राउंड दिख रहा है जिस पर वह अपनी दोनों बेटियों को गले लगाए हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *