November 22, 2024

UP BTech Counselling 2023 यूपी बीटेक काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू किया जायेंगा,इस दौरान इन डाक्यूमेंट्स का होना बहुत ही जरूरी है

UP BTech Counselling 2023: उत्तर प्रदेश टेक्निकल एडमिशन काउंसलिंग (UPTAC) ने आज, 24 जुलाई को यूपी बीटेक काउंसलिंग 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है।

बीटेक काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू

UP BTech Counselling 2023 Begins today check details at uptac admissions  nic in | UP BTech Counselling 2023: यूपी में बीटेक की काउंसलिंग आज से शुरू,  यहां सिलेक्ट करना होगा कॉलेज | Hindi News

UP BTech Counselling 2023: उत्तर प्रदेश टेक्निकल एडमिशन काउंसलिंग (UPTAC) ने आज, 24 जुलाई को यूपी बीटेक काउंसलिंग 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो उम्मीदवार अंडर ग्रेजुएशन (UG) और पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) कोर्सेज में प्रवेश लेना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट uptac.admissions.ac.in के माध्यम से 5 अगस्त (दोपहर 3 बजे) तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।शेड्यूल के मुताबिक काउंसलिंग प्रक्रिया 7 राउंड में चलेगी। पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन 24 जुलाई से 5 अगस्त दोपहर 3 बजे तक शुरू होगा। वहीं, राउंड 2 के लिए काउंसलिंग 17 अगस्त को शुरू होगी। जबकि 27 अगस्त को राउंड 3 और 29 अगस्त को राउंड 4 होगा। राउंड 5 कोर्सेज की आंतरिक स्लाइडिंग के लिए होगा, जबकि अंतिम दो राउंड सभी सरकारी संस्थानों के लिए विशेष राउंड होंगे। संबंधित कॉलेजों की फीस आदि की डिटेल्स अभ्यर्थी काउंसलिंग शुरू होने के बाद चेक कर सकेंगे।

यह भी पढ़े ICSI CSEET 2023 Admit Card सीएस एक्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट के एडमिट कार्ड जारी,यहां चेक करें एग्जाम डिटेल्स

यूपी बीटेक काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन के बाद की प्रक्रिया

जो उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन पूरा कर लेंगे, उन्हें 25 जुलाई से 6 अगस्त, 2023 के बीच डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन प्रोसेस के लिए उपस्थित होना होगा। राउंड 1 काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए प्रश्नों का उत्तर 25 जुलाई से 7 अगस्त के बीच आयोजित किया जाएगा। आवेदकों को 10 अगस्त से 13 अगस्त, 2023 तक विकल्प भरने और अपनी प्राथमिकताएं लॉक करने की अनुमति दी जाएगी।

राउंड 1 अलॉटमेंट रिजल्ट इस दिन होगा जारी

यूपी बीटेक काउंसलिंग 2023 के लिए राउंड 1 अलॉटमेंट परिणाम 14 अगस्त, 2023 को घोषित किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों को काउंसलिंग के पहले दौर में सीट अलॉट की जाएगी, उन्हें 16 अगस्त (रात 11:59 बजे) को या उससे पहले 20,000 रुपये या 12,000 रुपये का भुगतान करके अपनी सीटों की पुष्टि करनी होगी।

काउंसलिंग के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत


कक्षा 10वीं और 12वीं का प्रमाण पत्र और मार्कशीट।
एड्रेस प्रमाण पत्र/ग्रामीण वेटेज प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।
जेईई मेन स्कोरकार्ड और एडमिट कार्ड।
जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
चिकित्सकीय प्रमाणपत्र
चरित्र प्रमाण पत्र (अंतिम बार उपस्थित संस्था के प्रमुख द्वारा जारी)
आय प्रमाण पत्र (ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए)

यह भी पढ़े DU UG Admission 2023 फेज 2 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट आज,इस दिन जारी होगी पहली अलॉटमेंट लिस्ट

UP BTech Counselling 2023: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

UP BTech Counselling 2023 registration starts online today! Check out these  5 JEE prep apps | Tech News

यूपी बीटेक काउंसलिंग की आधिकारिक वेबसाइट uptac.admissions.nic.in पर जाएं।
इसके बाद, ‘न्यू रजिस्ट्रेशन’ विकल्प पर क्लिक करें।
सभी आवश्यक विवरण बताएं और परामर्श शुल्क का भुगतान करें।
भुगतान हो जाने के बाद, आवंटित क्रेडेंशियल के साथ फिर से वेबसाइट पर लॉग इन करें।
अपनी यूपी बीटेक च्वाइस फिलिंग पूरी करें और भरने के बाद उन्हें लॉक करना सुनिश्चित करें।
चरण 6: इसके बाद एक प्रिंट आउट लेकर अपने पास रख लें।

Top Engineering College List In UP: ये हैं उत्तर प्रदेश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज

UP BTech Counselling 2023 Schedule Announced: Check uptac.admissions.nic.in  for the Important Dates; Know How to Download the Schedule Here; Latest  Updates


इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर (कानपुर)रैंक: 4
NIRF स्कोर: 80.65
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी वाराणसी (बनारस हिंदू विश्वविद्यालय)
रैंक: 15
NIRF स्कोर: 63.74
एमिटी यूनिवर्सिटी गौतमबुद्ध नगर
रैंक: 31
NIRF स्कोर: 57.30
अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (अलीगढ)
रैंक: 32
NIRF स्कोर: 57.26
मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (प्रयागराज)
रैंक: 49
NIRF स्कोर: 51.89
राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम टेक्नोलॉजी (अमेठी)
रैंक: 79
NIRF स्कोर: 45.97
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इलाहाबाद (प्रयागराज)
रैंक: 89
NIRF स्कोर: 43.29

बता दें कि यह लिस्ट नेशनल इंस्टीट्यूशन ऑफ रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) द्वारा जारी की गई है। NIRF हर साल अगल-अलग कैटेगरी में देश के बेस्ट कॉलेजों की लिस्ट जारी करता है एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट यानी nirfindia.org पर उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *