November 22, 2024

बड़े भाई की आई बरात लेकिन छोटे भाई से हो गई दुल्हन की शादी,जाने पूरा मामला

शादी विवाह से जुड़े कई तरह की बातें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं और इसमें कई बातें तो लोगों को प्यार का एहसास कराती है लेकिन कई बार झूठ और फरेब का भांडा फोड़ देती है. उत्तर प्रदेश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति ने अपनी पहली शादी छुपाकर लड़की से दूसरा निकाह कर लिया.

आपको बता दें कि दूसरी शादी होने के बाद जब लड़की घरवालों को यह बात पता चली तो घर पर बवाल हो गया और पंचायत बुलानी पड़ी. लड़की के घरवालों ने बखेड़ा खड़ा कर दिया जिससे मामला काफी ज्यादा खराब हो गया.

बड़े भाई की आई बरात लेकिन छोटे भाई से हो गई दुल्हन की शादी,जाने पूरा मामला

बड़े भाई की आई बरात लेकिन छोटे भाई से हो गई दुल्हन की शादी,जाने पूरा मामला

दरअसल, सैदनगली थाना क्षेत्र के हरियाना गांव के निवासी युवक का गांव की ही युवती के साथ 5 साल पहले निकाह हुआ था लेकिन पति-पत्नी के बीच विवाद रहने के कारण पिछले कुछ समय से दोनों अलग अलग रह रहे थे. पति ने पत्नी से छुपाकर असमोली थाना क्षेत्र के दबोई खुर्द गांव के निवासी युवती के साथ दूसरा रिश्ता तय कर लिया था.

बड़े भाई की आई बरात लेकिन छोटे भाई से हो गई दुल्हन की शादी,जाने पूरा मामला

युवक धूमधाम से बारात लेकर निकाह करने के लिए दवाई खुर्द गांव में पहुंचा तो दुल्हन पक्ष के लोगों ने बारात का धूमधाम से स्वागत किया. इसके बाद युवक का दूसरी युवती के साथ निकाह पढ़ा गया. निकाह की रस्म पूरी हुए कुछ ही घंटे बीते थे कि युवक की पहली पत्नी अपने बच्चों के साथ गांव में पहुंच गई और हंगामा खड़ा कर दिया.

बड़े भाई की आई बरात लेकिन छोटे भाई से हो गई दुल्हन की शादी,जाने पूरा मामला

मामले की जानकारी मिलने पर डॉयल 112 पुलिस भी मौके पर पहुंची तो महिला ने बारातियों के सामने ही युवक पर गुपचुप तरीके से दूसरी शादी करने का आरोप लगाया. इसके बाद पुलिस दोनों ही पक्षों को असमोली थाने ले आई. इसी बीच गांव के कुछ जिम्मेदार लोग थाने पहुंचे तो दोनों पक्षों के बीच सुलह समझौते की बात शुरू हुई.

Also Read:Tunisha Sharma Death: शिजान के परिवार ने तूनिशा के मां पर लगाए गंभीर आरोप,बोले- तूनिशा को उसकी मां करती थी टॉर्चर

यहां पंचायत ने दोनों पक्षों के बीच फैसला कराते हुए युवक की दूसरी शादी का 1 घंटे के भीतर ही तलाक करा दिया और दूसरी तरफ पंचायत के फैसले के अनुसार, दुल्हन का दूल्हे के ही छोटे भाई के साथ निकाह पढ़वाया गया. पंचायत के फैसले के बाद दुल्हन बड़े भाई के साथ जाने के बजाए छोटे भाई के साथ धूमधाम से विदा हुई.

असमोली के दो दबोई खुर्द गांव में निकाह के दौरान हुआ घटनाक्रम इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं दूसरी तरफ लोगों का कहना है कि दवाई खुर्द गांव में पहले से ही युवक के छोटे भाई की शादी निकाह की रस्म पूरी हुई थी लेकिन महिला ने बेवजह मौके पर पहुंचकर विवाद खड़ा किया था.

असमोली थाना प्रभारी संजय कुमार का कहना है कि विवाद की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और दोनों पक्षों को थाने ले आई थी जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच फैसला हो गया है और आरोपी युवक के छोटे भाई के साथ ही दुल्हन विदा हुई है, दोनों ही पक्षों की तरफ से कोई लिखित तहरीर नहीं मिली थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *