12/22/2024

UPPSC ने जारी किया सिविल जज परीक्षा का रिजल्ट,इस तरह करें चेक

up-pcs-j-main-exam-2023

UPPSC Civil Judge Result 2023: यूपीपीएससी की ओर से सिविल जज परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. जिन्हें उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर देख सकते हैं.

यह भी पढ़े Hyundai का बड़ा धमाका,दीवाली पर लॉन्च करेगी Adventure,जानें डिटेल

UPPSC ने जारी किया सिविल जज परीक्षा का रिजल्ट,

UP PCS J Result 2023 for Prelims exam released check at uppscupnicin - UP  PCS J 2023 Result: प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम जारी, यहां देखें डायरेक्ट  लिंक

UPPSC Civil Judge Result 2023 Declared: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर न्यायिक सेवा सिविल जज (प्राथमिक) मुख्य परीक्षा 2022 (UPPSC Civil Judge Result) के परिणाम जारी कर दिए हैं. सिविल जजों के लिए मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए कुल 959 उम्मीदवारों को योग्य घोषित किया गया था. सिविल जज के पद के लिए चयन प्रक्रिया के तहत, योग्य उम्मीदवारों को अब साक्षात्कार में भाग लेना आवश्यक है.सभी उम्मीदवार जिन्होंने सिविल जज (जूनियर) मुख्य परीक्षा दी है, वे यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं.इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://uppsc.up.nic.in/ पर क्लिक करके भी यूपीपीएससी सिविल जज रिजल्ट 2023 चेक कर सकते हैं. साथ ही आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

UPPSC PCS J Pre 2022 Result Out: यूपी पीसीएस जे मेन्स के लिए 3145 उम्मीदवार  हुए क्वालीफाई, यहां चेक करें रिजल्ट - UPPSC PCS J Pre 2022 Result 2023  Declared at upppsc

गौरतलब है कि यूपीपीएससी ने 2022 न्यायिक सेवा, सिविल जज (प्राथमिक) मुख्य परीक्षा 24/25 मई 2023 को आयोजित की थी. परीक्षा प्रयागराज और लखनऊ में स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई.मुख्य सिविल जज (प्राथमिक) परीक्षा में कुल 3019 अभ्यर्थियों ने भाग लिया. प्रदर्शन के आधार पर कुल 959 उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए पात्र घोषित किया गया है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.

यह भी पढ़े पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने लगाई CET Mains पर रोक,HSSC को दोबारा बनानी होगी मैरिट लिस्ट

UPPSC Civil Judge Result 2023: यूपीपीएससी सिविल जज परिणाम 2023 की जांच कैसे करें

UP PCS J 2023: मई में होगी सिविल जज भर्ती मेन्स परीक्षा, चेक करें प्रीलिम्स  का रिजल्ट | UPPSC PCS J Pre Result 2023 Declared UP Civil Judge Mains Exam  Date Apply

स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: फिर उम्मीदवार होम पेज पर सिविल जज परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब उम्मीदवार के सामने एक नई विंडो आ जाएगी, जिसमें परीक्षा के नतीजे होंगे.
स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार उस पीडीएफ को डाउनलोड करें और सेव कर लें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *