Weather Update:मध्यप्रदेश के इन जिलों में अगले 2 दिनों तक पड़ेगी भयंकर ठंड, जाने क्या करते हैं मौसम वैज्ञानिक
Weather Update :मध्यप्रदेश के कई जिलों में भयंकर ठंड पड़ रही है और भयंकर ठंड के कारण लोगों की परेशानियां भी लगातार बढ़ती ही जा रही है। आपको बता दें कि मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 2 दिनों में मध्य प्रदेश के कई जिलों में काफी ज्यादा ठंड पड़ेगी जिसके कारण आम जनता की परेशानियां काफी ज्यादा बढ़ सकती है।
इंदौर सहित कई जिलों में आज काफी ज्यादा ठंड देखने को मिली है।और सुबह 6:30 बजे से लेकर 9:30 बजे तक तो कोहरा काफी ज्यादा था जिसके कारण लोग देख भी नहीं पा रहे थे। एक तरफ जहां ठंड तेजी से बढ़ रही है वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि जिस भी जिले में ठंड अधिक हो उस जिले के स्कूल को बंद कर दिया जाए।
शहर में लगातार तीसरे दिन न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिली और पारा 10 डिग्री के नीचे रहा। मंगलवार की रात इस सीजन की सबसे सर्द रात रही। बुधवार सुबह शहर में न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री दर्ज किया गया जो कि सामान्य से दो डिग्री कम रहा।
गौरतलब है कि रविवार से लगातार तीन दिन तक शहर में न्यूनतम तापमान इस सीजन के सबसे कम तापमान के स्तर पर बना हुआ है। मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 21.6 डिग्री दर्ज किया गया। बुधवार को दिन के तापमान में गिरावट दर्ज होने से आज इंदौर में कोल्ड डे रहने की संभावना है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक दिन के तापमान में भी गिरावट होगी।
Weather Update:मध्यप्रदेश के इन जिलों में अगले 2 दिनों तक पड़ेगी भयंकर ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
भोपाल स्थित मौसम केंद्र के मौसम विज्ञानियों के मुताबिक हिमालय क्षेत्र में हुई बर्फबारी के कारण अभी ठंडी हवाएं तेज गति से आ रही है। इस वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। बुधवार को भी दिन व रात के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान के ऊपर बना हुआ है यह अगले दो दिन में उत्तर भारत में प्रवेश करेगा। इसके असर से 6 जनवरी से तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.
प्रदेश में मंगलवार को भोपाल ,छतरपुर और सतना में अति शीतल दिन रहा वहीं जबलपुर, दमोह,सागर, धार, गुना रायसेन और ग्वालियर में शीतल दिन रहा।