12/23/2024

Winter Tips: कड़ाके की ठंड में बाइक चलाना पड़ेगा भारी ठंड से बचने के लिए फॉलो करे ये टिप्स,ये आपको कराएंगे गर्मी का ऐहसास

Winter Tips:

Winter Tips: कड़ाके की ठंड में बाइक चलाना पड़ेगा भारी ठंड से बचने के लिए फॉलो करे ये टिप्स,ये आपको कराएंगे गर्मी का ऐहसास,ठण्ड के दिनों में बाइक चलको को होती है बहुत समस्याए क्युकी इतनी कड़ाके की ठण्ड में वाहन चलाना आम बात नहीं होती लेकिन किसी भी प्रकार का रिस्क ही नहीं ले सकते है क्युकी इतनी कड़ाके की ठंड में करे ये टिप्स फॉलो जिससे सर्दियों में मिलेगी राहत!

Winter Tips कड़ाके की ठंड में बाइक चलाना पड़ेगा भारी

Winter Tips: कड़ाके की ठंड में बाइक चलाना पड़ेगा भारी ठंड से बचने के लिए फॉलो करे ये टिप्स,ये आपको कराएंगे गर्मी का ऐहसास

ठंड से बचाव के लिए फुल कपडे पहने जैकेट से लेकर बनियान तक
अक्सर आप भी अगर सर्दी के मौसम में बाइक से सफर करते हैं, तो आपको ठंड से बचने के लिए ऐसे कपड़ों का चुनाव करना चाहिए, जो बहार पड़ने वाली ठंड से आपको बचा सकें। ठंड से बचने के लिए तीन से चार लेयर में गर्म कपड़े पहनें, जिसमें सबसे पहले आप गर्म इनर पहन उसके बाद ऊपर जैकेट पहनें। अगर आपकी जैकेट लेदर की है तो और भी अच्छी बात है, क्योंकि लेदर जैकेट (Leather Jacket) में ठंड कम पार होती है। इसके अलावा पैरों में जूते और मौजे पहनें और हाथों में ग्लव्स और सिर के लिए मफलर या टोपी का प्रयोग करें।

Read Also: बादाम और दालो को भिगोकर खाने से मिलते है गजब के लाभ कई समस्याओ को दिलाते है निदान

ये आपको कराएंगे गर्मी का ऐहसास

ठंड से बचने के लिए फॉलो करे ये टिप्स

कोहरे में लो बीम का करें यूज
घने कोहरे (Fog) में अगर आप भी बाइक चलाते हैं, तो बाइक को हाई बीम पर बाइक नहीं चलानी चाहिए। अगर आप हाई बीम पर बाइक चलाते है, तो सड़क पर विजिबिलिटी कम हो जाती है और सामने से आ रहे वाहन के बारे में आपको पता नहीं चलेगा और कभी कभी ऐसा करने पर हादसे की संभावना बनी रहती है।

ABS मोड का उपयोग करे
आजकल कंपनियां बाइक में अलग-अलग राइडिंग कंडिशन के हिसाब से ABS मोड देती है, जिसमें नॉर्मल, रेन और स्नो मोड़ होते हैं। सर्दी के मौसम में फुवार पड़ने के कारण सड़क गीली हो जाती है और फिसलने का डर होता है। इसलिए सर्दी के मौसम में आप रेन (Rain) या स्नो (Snow) मोड का यूज कर सकते हैं, जिससे हादसे के कम चांस रहते हैं।

कड़ाके की ठण्ड में बाइक चालक अपने हाथो में ग्लब्स पहने

रिफलैक्टिव टेप का करें यूज
अक्सर दिसंबर और जनवरी के महीने में घाना कोहरा रहता है, जिस कारण सड़क पर दूर का विजन देखना मुश्किल रहता है, जिससे सामने से आरहे वाहन के बारे में पता नहीं चलता। अगर आप भी कोहरे में बाइक का यूज करते हैं तो आप अपनी बाइक पर कोई रिफलैक्टिव टेप (Reflective Tape) लगवा लें। इससे पीछे या सामने वाले वाहन को आपकी बाइक के बारे में पता रहेगा और ऐसी में हादसे की संभावना भी कम रहेगी। वैसे आपको बता दें, आज के समय में कई जैकेट्स भी बाजार में उपलब्ध है, जिन पर लाइट पड़ने के बाद भी चमकती रहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *