12/24/2024

युवाओ के लिए खुश खबरी यूपी रोडवेज में निकली बंपर भर्ती,12वीं पास हैं तो जल्दी से करें आवेदन

युवाओ के लिए खुश खबरी यूपी रोडवेज में निकली बंपर भर्ती

युवाओ के लिए खुश खबरी यूपी रोडवेज में निकली बंपर भर्ती

यूपी रोडवेज में कंडक्टर के 1600 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है।18 से 40 साल की उम्र वाले और 12वीं पास उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं।उत्तर प्रदेश में परिवहन विभाम में यूपी रोडवेज कंडक्टर के 1600 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है।योग्य उम्मीदवारों से इन पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए sewayojan.up.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

युवाओ के लिए खुश खबरी यूपी रोडवेज में निकली बंपर भर्ती,12वीं पास हैं तो जल्दी से करें आवेदन

यूपी रोडवेज में 1649 पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन, जानें बड़ी  बातें - up roadways 1649 bharti 2023 notification out 12th pass apply at  sewayojan.nic.up.in - Navbharat Times

कुल पद और आयुसीमा

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 1649 पदों पर भर्ती होगी। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में छूट मिलेगी। आवेदन केवल sewayojan.up.nic.in वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड में होंगे।

यह भी पढ़े युवाओ के लिए नौकरी का शानदार मौका जूनियर पर्सनल असिस्टेंट पदों पर निकलीं बंपर भर्तियां,जल्दी करें अप्लाई

UP Roadways Conductor Bharti 2024: योग्यता

यूपी रोडवेज बस: यूपी रोडवेज की बसों का संचालन शुरू, यात्रियों को इन नियमों  का पालन करना होगा - upsrtc-restarted-operations-in-all-up | The Economic  Times Hindi

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है। उम्मीदवार के पास सीसीसी प्रमाण-पत्र होना चाहिए। एनसीसी बी सर्टिफिकेट तथा भारत स्काउट एवं गाइड के राज्य या राष्ट्रपति पुरस्कार प्रमाण-पत्र प्राप्त उम्मीदवारों को 5 प्रतिशित का वेटेज दिया जाएगा।

इन क्षेत्रों में होगी भर्ती

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) के 6 क्षेत्रों में परिचालकों (Conductor) के कुल 1649 पदों पर भर्ती की जानी है।इन क्षेत्रों में अलीगढ़ मुरादाबाद लखनऊ बरेली गाजियाबाद बरेली और नोएडा शामिल हैं।यह भर्ती (UP Roadways Conductor Bharti 2024) आउटसोर्स आधार पर की जानी है।

युवाओ के लिए खुश खबरी यूपी रोडवेज में निकली बंपर भर्ती,12वीं पास हैं तो जल्दी से करें आवेदन

Roadways Conductor Bharti 2024: क्षेत्रवार रिक्ति विवरण

Now contract conductors will be able to do duty in UP Roadways for 65 years  18 thousand employees will benefit - यूपी रोडवेज में अब 65 साल तक संविदा  कंडक्टर कर सकेंगे

अलीगढ़ – 239
मुरादाबाद – 557
लखनऊ -288
बरेली – 256
गाजियाबाद – 147
नोएडा – 162

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *