कम समय में बनना है करोड़पति तो करे काजू की खेती,लेकिन इन बातों का रखें विशेष ध्यान

काजू की खेती: खेती किसानी करके लोग अच्छा पैसा कमाने लगे हैं और यही कारण है कि खेती किसानी के तरफ युवाओं का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ गया है. आज हम आपको काजू की खेती के बारे में बताने वाले हैं.
आपको बता दें कि काजू की खेती करके आप काजू की खेती करके बहुत ही कम समय में अमीर बन सकते हैं. काजू की मांग सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी ज्यादा देखने को मिलता है और यही कारण है कि काजू की खेती आज के समय में काफी ज्यादा फेमस हो गई है.

कम समय में बनना है करोड़पति तो करे काजू की खेती,लेकिन इन बातों का रखें विशेष ध्यान
काजू के कुल उत्पादन का 25 प्रतिशत हिस्सा भारत से आता है. इसकी खेती केरल, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, तामिलनाडु, आंध्र प्रदेश, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में ठीक-ठाक स्तर पर की जाती है. हालांकि, अब इसकी खेती झारखंड और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी की जाने लगी है.
Also Read:कम समय में अमीर बनना है तो करें हल्दी की खेती,होगा अच्छा मुनाफा
काजू का पौधा गर्म तापमान पर अच्छी तरह से विकास करता है. इसकी खेती के लिए उपयुक्त तापमान 20 से 35 डिग्री के बीच होता है. इसके अलावा, इसे किसी भी प्रकार की मिट्टी पर उगाया जा सकता है. फिर भी इसके लिए लाल बलुई दोमट मिट्टी सबसे अच्छी मानी जाती है. काजू के पौधों को साफ्ट वुड ग्राफ्टिंग विधि से तैयार किया जा सकता है. इसके अलावा कलम द्वारा भी पौधों को तैयार कर सकते हैं.

कम समय में बनना है करोड़पति तो करे काजू की खेती,लेकिन इन बातों का रखें विशेष ध्यान
काजू की खेती में अंतर फसल द्वारा किसान अतिरिक्त कमाई कर सकते हैं. इसके पौधों के बीच मूंगफली, दाल या फलियां या जौ-बाजरा या सामान्य रक्ताम्र (कोकुम) जैसी अंतर फसलों को लगाना चाहिए. इससे किसान काजू से तो मुनाफा कमाएंगे ही, अन्य फसलों से अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.