October 2, 2024

मोहब्बत को मिल गई मुकाम,KL-RAHUL की जीवनसंगिनी बनी अथिया शेट्टी,देखें खास तस्वीरें

KL-RAHUL Wedding : स्टार क्रिकेटर केएल राहुल और बॉलीवुड की अभिनेत्री अथिया शेट्टी शादी के बंधन में बंध चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शाम 6:00 बजे दोनों ने सात फेरे लिए और उसके बाद शादी के बाकी सारे फंक्शन को किया गया.

रिपोर्ट की माने तो जितना सीक्रेट मैरिज हुआ है दोनों का रिसेप्शन उतना ही तगड़ा होने वाला है और रिसेप्शन में भी कई खास मेहमान आने वाले हैं.

मोहब्बत को मिल गई मुकाम,KL-RAHUL की जीवनसंगिनी बनी अथिया शेट्टी,देखें खास तस्वीरें

सुनील शेट्टी ने पत्रकारों से कहा कि मैं ससुर बन चुका हूं और मेरी बेटी और सात जन्मों के लिए शादी के बंधन में बंध चुकी है. सुनील शेट्टी के चेहरे पर खुशी दिखाई दे रही थी और उन्होंने कहा कि मैं ऑफिशियल ससुर बन चुका हूं और इस बात की मुझे काफी ज्यादा खुशी है.

Also Read:Cricket :भारतीय क्रिकेट टीम को लगा बड़ा झटका,यह स्टार खिलाड़ी हुआ सीरीज से बाहर

अथिया शेट्टी और केएल राहुल आखिरकार शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों ने सात फेरे ले लिए हैं। सुनील शेट्टी और उनके बेटे अहान शेट्टी ने बाहर आकर मीडिया को मिठाइयां बांटी हैं। इसके साथ ही माना जा रहा है यह नवविवाहित कपल 6:30 बजे पहली बार पति-पत्नी के रूप में सबके सामने आएगा।    

मोहब्बत को मिल गई मुकाम,KL-RAHUL की जीवनसंगिनी बनी अथिया शेट्टी,देखें खास तस्वीरें

मोहब्बत को मिल गई मुकाम,KL-RAHUL की जीवनसंगिनी बनी अथिया शेट्टी,देखें खास तस्वीरें

दुल्हे राजा यावी केएल राहुल की मां और अथिया की बेस्ट फ्रेंड मानी जाने वाली कृष्णा श्रॉफ वेडिंग वेन्यू पर पहुंच गई हैं। इनके साथ ही बोनी कपूर बेटी अंशुला कपूर को भी वेन्यू पर स्पॉट किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *