12/22/2024

दिल्ली में अंजली के साथ हुई बर्बरता की कहानी आई सामने,शरीर में आए थे 40 चोटे,जाने क्या कहता है Report

delhi_news_in_hindi_1672736033

दिल्ली के अंजलि के साथ जो घटना हुई है उसके बाद से पूरा देश की आंखों में आंसू है और लोग सोच रहे हैं कि आखिर कोई भी इंसान इतनी बर्बरता से किसी लड़की को कैसे मार सकता है। आपको बता दें कि अंजली जब उस कार से टकराई और उसकी बॉडी कार के साइड में फस गई तब कार वालों ने 10 किलोमीटर तक उस लड़की को घसीटा।

रिपोर्ट से जो बातें सामने आई है उसको जानने के बाद पूरे देश का दिल दहल गया है। आपको बता दें कि रिपोर्ट में बताया गया है कि लड़की के शरीर पर 40 जगह भयंकर चोट लगी है और पैर का एक हड्डी भी टूट गया है

दिल्ली में अंजली के साथ हुई बर्बरता की कहानी आई सामने,शरीर में आए थे 40 चोटे,जाने क्या कहता है Report

दिल्ली में अंजली के साथ हुई बर्बरता की कहानी आई सामने,शरीर में आए थे 40 चोटे,जाने क्या कहता है Report

शरीर में कई जगह काफी गंभीर चोट आए हैं। आपको बता दें कि शरीर में इतनी ज्यादा चोटें आई है कि लड़की के शरीर को पहचानना तक मुश्किल हो गया है और साथ ही साथ लड़की के दिमाग में बहुत ही भयंकर चोट लगा है।

Also Read:Delhi Dragging Case Update: दिल दहला देने वाली दिल्ली की घटना देश की बेटी के साथ दरिद्रता की हद पार,क्या मिलेगा न्याय जाने

वहीं दूसरी तरफ लड़की की सहेली ने बताया कि जब कार स्कूटी से टकराई तक लड़की की सहेली दूसरी साइड से गिर गई लेकिन अंजलि कार के साइड गिर गई और कार में फस गई। लड़की की सहेली ने बताया कि कार में अंजलि जब फंसी थी तब वह गाड़ी वालों से गाड़ी रोकने की गुहार लगा रही थी लेकिन गाड़ी वाले गाड़ी नहीं रोक रहे थे और अंजलि को घसीट ने लगे।

दिल्ली में अंजली के साथ हुई बर्बरता की कहानी आई सामने,शरीर में आए थे 40 चोटे,जाने क्या कहता है Report

सहेली अपनी जान बचाकर वहां से भाग गई और उसको डर था कि अगर वह इसका विरोध करेगी तो गाड़ी वाले उसे भी कुचल देंगे। यह एक्सीडेंट इतना भयंकर था कि लड़की के शरीर से सभी कपड़े गायब हो गए थे। लड़की का एक हाथ भी पूरी तरह से टूट चुका है। अंजलि के साथ हुई बर्बरता यह बयान करती है कि आखिर कितनी मुश्किलों से उस लड़की के प्राण निकले होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *