बड़ी खबर,रेप के आरोपी आसाराम को हुए उम्र कैद की सजा
आसाराम को उम्रकैद की सजा गांधीनगर सेशन कोर्ट के द्वारा सुना दी गई है और गान कोर्ट ने कहा है कि अब पूरी उमर आसाराम बापू को जेल में रहना होगा. आपको बता दें कि कोर्ट के द्वारा आसाराम बापू को काफी लंबे समय से रेप के कारण जेल हो गए थे.
आसाराम बापू को कोर्ट ने झटका दिया है और आसाराम बापू के भक्तों को भी काफी ज्यादा झटका लगा है. आश्रम में हुए दो बालिकाओं के रेप के बाद अब कोर्ट ने आसाराम बापू को पूरी उम्र जेल में रहने का फैसला सुनाया है.
गांधीनगर की कोर्ट में अभियोजन पक्ष ने कहा था कि आसाराम बापू आदतन अपराधी’ है. उसने स्वयंभू गॉडमैन पर भारी जुर्माना लगाया था. साथ ही उम्रकैद की सजा सुनाने का अनुरोध किया था. आसाराम बापू को वर्ष 2013 में एक महिला शिष्या की ओर से दर्ज कराए गए दुष्कर्म के मामले में दोषी पहले ही करार दिया जा चुका था. स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर सेशंस कोर्ट के जज ने सजा पर दोनों पक्षों की दलीलें सुनी थीं. फिर 3.30 बजे फैसला सुरक्षित रखा लिया था.
बड़ी खबर,रेप के आरोपी आसाराम को हुए उम्र कैद की सजा
81 साल का आसाराम बापू फिलहाल जोधपुर जेल में बंद है. वो राजस्थान में 2013 में आश्रम में नाबालिग से दुष्कर्म के केस में उम्रकैद की सजा काट रहा है. सरकारी वकील ने कहा, आसाराम को जिस अपराध के लिए दोषी ठहराया गया है. उसमें अधिकतम उम्रकैद या 10 वर्ष जेल हो सकती है.
वकील ने दलील दी कि वो जोधपुर में ऐसे ही एक अन्य केस में दोषी पाया गया है. वो पेशेवर अपराधी है. लिहाजा आसाराम को आदतन अपराधी मानते हुए सख्त सजा दी जानी चाहिए. बचाव पक्ष के वकील ने कहा है कि उन्हें आसाराम बापू को 10 साल की जेल की सजा सुनाने पर कोई आपत्ति नहीं है.