GK Question:जंगल है पर पेड़ नहीं,नदी है पर पानी नहीं शहर है पर मकान नहीं बताओ वह क्या है?
GK Question :आज के समय में जनरल नॉलेज से जुड़े सवालों के जवाब जानना बेहद जरूरी है क्योंकि जनरल नॉलेज के बिना कोई भी काम नहीं हो सकता. आप भी अगर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपको जनरल नॉलेज से जुड़े सवालों के जवाब जरूर पता होने चाहिए क्योंकि जनरल नॉलेज से जुड़े सवालों के जवाब के बिना आप कोई भी परीक्षा पास नहीं कर सकते हैं.
Question :एक ट्रेन दिल्ली से जयपुर 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से जाती है और 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से वापस आती है तो उसकी औसत गति क्या होगी ?
Answer :- 40 किलोमीटर प्रति घंटे
(3) जेवलिन, (javelin)
पांच दोस्त आपस में जेवलिन फेंकने का अभ्यास कर रहे हैं. मोहन ने 5 यार्ड फेंका, सुरेश ने 4 1/2 यार्ड, दीपक ने 3 1/2 यार्ड, सीमा से 4 1/2 यार्ड और गायत्री ने 3 1/2 यार्ड फेंका. तो बताइये यदि इनके सब के प्रयास को एक में जोड़ दिया जाय तो कितना फुट होगा?
Answer :- सही जवाब है 63.
यदि सबके दूरियों को जोड़ें तो 21 यार्ड्स आता है, परन्तु सवाल फुट का है, यार्ड का नहीं. एक यार्ड तीन फुट के बराबर होता है.
(4) 23, 999, 997 घंटे, hours
जीवन ने प्राण से पूछा – इस समय मेरी घड़ी में 9 PM हो रहा है, तो बताओ 23, 999, 997 घंटे के बाद क्या समय होगा? जीवन के पास इसका जवाब था, क्या आप के पास है?
Answer :- अभी से 24, 000, 000 घंटे बाद वही समय होगा जो अभी है. उसमें से 3 घंटे कम करें तो 6 PM होगा.
(5) J O I N T
क्या आप बीजगणित के निम्न समीकरण से J, O, I, N, T का मान पता कर सकते हैं?
(J+O+I+N+T)3 = JOINT
Answer :- (1+9+6+8+3)(1+9+6+8+3)(1+9+6+8+3) = 19683