October 24, 2024

काला सेब किस देश में पाया जाता है?जानिए परीक्षा में पूछे जाने वाले Important GK

किसी भी परीक्षा में जी के विचारों पूछा जाता है. चाहे आईएएस का एग्जाम हो या फिर किसी भी बैंक का एग्जाम जीके के बिना एग्जाम नहीं होता है. जीके क्वेश्चंस हर एग्जाम के लिए जरूरी है ऐसे में आज हम आपको कुछ जरूरी जीके क्वेश्चंस बताने वाले हैं.

Important GK:  किस नदी को दक्षिण भारत की गंगा कहा जाता है?

Also Read:घर बैठे पैसे कमाने का मौका,इन कंपनियों ने WFH Job के लिए निकाली वैकेंसी,22 जुलाई तक होगा आवेदन

Important GK: किस नदी को दक्षिण भारत की गंगा कहा जाता है?

कावेरी नदी को दक्षिण भारत की गंगा कहा जाता है.


भारत के किस राज्य में रावण का मंदिर है?


राजस्थान में रावण का मंदिर है

इंसान को एक दिन में कितने लीटर पानी पीना चाहिए?


इंसान को एक दिन में 8 लीटर पानी पीना चाहिए.

भारत में चाय का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?


असम भारत का सबसे बड़ा चाय उत्पादक राज्य है.

किस जीव का खून हरे रंग का होता है?


गिरगिट का खून हरे रंग का होता है.

काला सेब किस देश में पाया जाता है?


काला सेब चीन में पाया जाता है.

सबसे ज्यादा ऑक्सीजन कौन सा पेड़ देता है?


सबसे ज्यादा ऑक्सीजन पीपल का पेड़ देता है.

इंसान ने सबसे पहले किस जानवर का दूध पिया था.


ऐसा कहा जाता है कि इंसान ने सबसे पहले भेड़ का दूध पिया था.

दुनिया में सबसे ज़्यादा शांति वाला देश किसे कहा जाता है?
दुनिया में सबसे ज़्यादा शांति वाला देश आईसलैंड को कहा जाता है.

किस देश में समोसा बैन और क्यों?


अफ्रीकी देश सोमालिया में समोसा खाने और इसे बनाने पर पाबंदी है. सोमालिया के चरमपंथी समूहों का मानना है कि समोसे कि आकृति तिकोनी होती है और यह ईसाई समुदाय के एक पवित्र चिन्ह से मिलती-जुलती है. यही वजह है कि इस देश में समोसे को बैन कर दिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *