September 8, 2024

9 वर्षो से चल रही ये प्रक्रिया नवरात्रि के पावन पर्व पर,महिला शक्ति’को न्यायशिस का सलाम,400 से भी अधिक बच्चों को करा रहें कन्यापूजन

9 वर्षो से चल रही ये प्रक्रिया नवरात्रि के पावन पर्व पर

9 वर्षो से चल रही ये प्रक्रिया नवरात्रि के पावन पर्व पर

9 वर्षो से चल रही ये प्रक्रिया नवरात्रि के पावन पर्व पर नवरात्रि के अवसर पर न्याशिस सामाजिक समिति एवं विवेकानंद युवा मंडल ने 9 वां विशाल कन्या पूजन एवं भोज का आयोजन किया जिसमें बड़ी संख्या में बालिकाओं ने भाग लिया।

युवा टीम द्वारा शिक्षा और स्वास्थ के क्षेत्र भोपाल में चलाए जा रहे सेवा कार्यों के माध्यम से बालिकाओं से संपर्क किया गया। समिति द्वारा 10 वर्षो से सेवा बस्ती में महिला सशक्तिकरण के विषय को लेकर सेवा कार्य चलाए जाते है

9 वर्षो से लगातार कर रही संस्था काम,

कन्या भोज के माध्यम से सेवा बस्ती में संपर्क कर वर्ष भर संपर्कित बच्चियों के लिए सेवा कार्य किया जाता है। इस वर्ष कन्या भोज में लगभग 400 बच्चियों ने कार्यक्रम में भाग लिया।कार्यक्रम के प्रभारी दुपेंद्र झरबड़े ने बताया कि कार्यक्रम पूर्ण रूप से ईकोफ्रेंडली रहा कार्यक्रम में सिंगल यूज पालस्टिक ,डिस्पोज का प्रयोग न कर के प्रकृति से जुड़े पत्तो के दोने- पत्तल, चम्मच, गिलास जैसे सामग्री का प्रयोग किया गया।

कार्यक्रम के प्रभारी दुपेंद्र जी झरबड़े सहित उनकी टीम का प्रयास

महिला टीम ने बताया कि छोटी छोटी बच्चियों की पढ़ाई के लिए बस्ती में गरीब बच्चो के लिए निशुल्क कक्षाएं संचालित की जाती है

शक्ति और ऊर्जा को संग्रहित

जिसमे बौद्धिक शिक्षा शैक्षणिक व भौतिक शिक्षा के साथ महिलाओं में जन जागरण व। शिक्षा के लिए प्रेरित करने का कार्य किया जाता है कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गायत्री परिवार के कार्यक्रम मे उपस्थित रहे।

1.श्री राजेश पटेल जी
गायत्री परिवार जोन प्रभारी मध्य प्रदेश,
2.श्री सूरज सिंह परिहार जी गौशाला प्रबंधक,
3.श्री रामराव जी चढ़ोकर जोन
4.श्री रामराव जी बोडखे कार्यालय गायत्री शक्ती पीठ, भोपाल,
5.श्री विजय गुप्ता जी कार्यालय प्रभारी गायत्री परिवार,
6.श्री आर के गुप्ता जी प्रबंधक गायत्री परिवार भोपाल ,
7.अविनाश चिंचोरे – पंजाब नेशनल बैंक,
8.दिलीप कुमार – ग्लोबल फाइनेंशल सर्विसेज
9.श्री पांडुरंग जी बारस्कर ,समाज सेवक
10.श्री डाक्टर खुशराज जी धोटे समग्र क्षत्रिय लोनारी समाज संगठन भोपाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *