Helth Care Plant : अपनी छत पे उगाइये ये जादुई डायबटीज को कण्ट्रोल में करने वाले पौधे जाने कैसे ?
Helth Care Plant : दोस्तों आज हम आपके लिए एक अति महत्वपूर्ण पौधे लगाने के बारे में बताएँगे जो आपके छत की सोभा तो बढ़ाएंगे ही साथ ही आपके स्वास्थय का भी ध्यान रहेंगे। डायबिटीज एक लाइलाज बीमारी है, हालांकि शुगर के मरीजों के लिए ब्लड शुगर कंट्रोल करने की कई दवाएं आती हैं लेकिन भला ऐसा कौन व्यक्ति है, जो डायबिटीज की मोटी-मोटी गोलियां निगलना चाहता है।
डायबिटीज कंट्रोल करने वाले पौधे
आज दोस्तों हम डायबटीज के मरीज के बारे में बात कर रहे है की डायबटीज को कैसे कण्ट्रोल कर सकते है ओह भी कुछ घरेलु नुस्खे अपनाके व् घर पे ही उगने वाले पौधे से डायबटीज कण्ट्रोल करना सिखाएंगे। ऐसे में आपके आसपास मिलने वाले कुछ पौधे आपकी मदद कर सकते हैं और ब्लड शुगर को प्रभावी तरीके से कंट्रोल कर सकते हैं।ये आपके लिए बहुत उपयोगी जानकारी है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।
काकोरा का पौधा :-
ककोरा में एंटी-डायबिटिक गुण पाए जाते हैं, जो रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करने में मदद करते हैं।
Helth Care Plant : अपनी छत पे उगाइये ये जादुई डायबटीज को कण्ट्रोल में करने वाले पौधे जाने कैसे ?
इसे भी पढ़े :- सर्दियों के मौसम में पीते हैं गर्म पानी,फायदे तो पता होंगे जानें इसके नुकसान भी
पेट संबंधी समस्याओं में लाभदायक: ककोरा में फाइबर की मात्रा अधिक होती है, जो पाचन क्रिया को सुचारू बनाने में मदद करता है। यह कब्ज, अपच, गैस और पेट दर्द जैसी समस्याओं में भी लाभदायक होता है।
पनीर का फूल
Helth Care Plant : अपनी छत पे उगाइये ये जादुई डायबटीज को कण्ट्रोल में करने वाले पौधे जाने कैसे ?
इस पौधे के फूल से निकलने वाले रस के इस्तेमाल से डायबिटिक चूहों में ब्लड शुगर लेवल कम हो गया था। जिन डायबिटिक चूहों को पांच दिनों तक इसका रस दिया गया था, उनके शुरुआती लेवल की तुलना में 60 प्रतिशत की कमी देखी गई।
इंसुलिन प्लांट
ऐसा माना जाता है कि इंसुलिन की हरी पत्तियों के सेवन से ब्लड शुगर लेवल कम करने में मदद मिलती है।
Helth Care Plant : अपनी छत पे उगाइये ये जादुई डायबटीज को कण्ट्रोल में करने वाले पौधे जाने कैसे ?
वैज्ञनिकों ने इसका प्रभाव जानने के लिए कुछ चूहों को इसके सूखे पत्तों से तैयार पाउडर पानी में घोलकर दिया। वैज्ञानिकों ने 10 दिन बाद पाया कि उनमें ब्लड शुगर लेवल काफी कम हो गया था।