सर्दियों के मौसम में पीते हैं गर्म पानी,फायदे तो पता होंगे जानें इसके नुकसान भी
सर्दियों के मौसम अक्सर कई लोग गर्म पानी पीते हैं,लेकिन हर समय तेज गर्म पानी पीना हेल्थ के लिहाज से हानिकारक हो सकता है।ठंड में ज्यादातर नॉर्मल पानी या ठंडे पानी की जगह गर्म पानी का सेवन करते हैं।कई लोग खाना खाने के बाद गर्म पानी पीना पसंद करते हैं।कुछ ऐसे हैं,जो पूरे दिन गर्म पानी का सेवन करते हैं।हालांकि,गर्म पानी पीने से सेहत को कई फायदे मिलते हैं।
सर्दियों के मौसम में पीते हैं गर्म पानी,फायदे तो पता होंगे जानें इसके नुकसान भी
गर्म पानी के नुक्सान
गर्म पानी पीने से शरीर डिटॉक्स होता है और कई विषैली चीजें निकल जाती हैं,लेकिन कई बार फायदे करने वाली चीजें भी नुकसान पहुंचाने लगती हैं।अगर आप हर समय गर्म पानी पीते हैं, तो आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है और आपको इनकी जानकारी होनी चाहिए। सर्दी के मौसम में पूरे दिन गर्म पानी का सेवन करने से क्या-क्या साइड इफेक्ट्स होते हैं।
ज्यादा गर्म पानी पीने के नुकसान
यह भी पढ़े आप भी बढ़ती हेल्थ से है परेशान तो आप भी अपनी डाइट में करें ब्लैक काफी शामिल,जाने फायदे
जलन होना
तेज गर्म पानी पीने से मुंह,गला और पाचन में जलन हो सकती है।इसलिए गर्म पानी की बजाय गुनगुना पानी का सेवन करना चाहिए।
डिहाइड्रेशन हो सकती है
अगर ज्यादा गर्म पानी पीते हैं, तो डिहाइड्रेशन की वजह बन सकता है।तेज गर्म पानी पीने से शरीर में लिक्विड की कमी हो सकती है,जिससे डिहाइड्रेशन की समस्या होती है।
पाचन में गड़बड़ होना
जिन्हें पाचन में पहले से ही समस्या है,उन्हें तेज गर्म पानी नहीं पीना चाहिेए।क्योंकि ये आपके पेट की लेयर में जलन होती है,जिससे पाचन से जुड़ी समस्याएं आती हैं।
शरीर में मिनरल का इनबैलेंस होना
लंबे समय से आप अगर तेज गर्म पानी पी रहे हैं,तो बॉडी में जरूरी मिनरल्स की कमी आन लगती है।क्योंकि गर्म पानी के सेवन से ज्यादा पसीना आता है और शरीर में लिक्विड कम होने लगते है और इलेक्ट्रोलाइट इंबैलेंस होता है।
शरीर पर ड्राईनेस दिखना
तेज गर्म पानी पीने से शरीर में पानी की कमी से ड्राईनेस आने लगती है। आपका चेहरा, लिप्स और पूरे शरीर पर खुश्की भी हो सकती है। शरीर पर खुजली भी होने लगती है।