Employee DA Hike 2024: सरकार ने आदेश किये जारी कर्मचारियों के लिए है खुशखबरी DA में 4 % की वृद्धि की
Employee DA Hike 2024: आईडीए कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए DA की दरों में संशोधित किया गया है। बता दें कार्यालय ज्ञापन के मुताबिक तिमाही सूचकांक औसत से ऊपर मूल्य वृद्धि के आधार पर हर साल 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई और इसके अलावा 1 अक्टूबर को महंगाई भत्तों की दरें संशोधित की जाती है।
Employee DA Hike 2024: सरकार ने आदेश किये जारी कर्मचारियों के लिए है खुशखबरी DA में 4 % की वृद्धि की
इसे भी पढ़े :- Gold Saree: दुनिया की सबसे फेमस सारी जो बनती है सोने के तारो से खूबसूरत इतनी की हर किसी की फेवरेट बन जाये
ऐसे में 1987 और 1992 के पे स्केल के IDA वेतन का पालन करने वाले बोर्ड स्तर के पद से नीचे और बोर्ड स्तर के ऊंचे पद वाले CPSEs के अधिकारियों और गैर संगीकृत पर्यवेक्षकों के लिए DA की दर 1 जनवरी 2024 से भुगतान की जाएगी।
केन्द्र सरकार द्वारा साल में दो बार जनवरी और जुलाई में केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की दरों में संशोधन किया जाता है, जो की AICPI इंडेक्स के छमाही के आंकड़ों पर निर्भर करता है।
पिछले साल 2 बार 4 -4 फीसदी करके 8 फीसदी डीए बढाया गया था, अब फिर जनवरी 2024 से डीए में पहली वृद्धि होना है, जो कि जुलाई से दिसंबर 2023 AICPI इंडेक्स के आंकड़ों पर निर्भर करेगी।
Employee DA Hike 2024: सरकार ने आदेश किये जारी कर्मचारियों के लिए है खुशखबरी DA में 4 % की वृद्धि की
मार्च से 50 फीसदी पहुंच सकता है डीए – वर्तमान में कर्मचारियों को 46% डीए का लाभ मिल रहा है।अगर जनवरी 2024 से 4% और वृद्धि होती है तो यह 50% तक पहुंच जाएगा। नया डीए 2024 जनवरी से बढ़ाया जाएगा, जो जून 2024 तक लागू रहेगा, ऐसे में जनवरी से मार्च तक का एरियर भी मिलेगा।
माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव की तारीखों और आचार संहिता प्रभावी होने से पहले नई दरों का ऐलान मार्च में किया जा सकता है।इसका लाभ 48 लाख कर्मचारी और 68 लाख पेंशनर्स को मिलेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर डीए 50% या 51% पहुंचता है तो ऐसे में कर्मियों की सैलरी रिवाइज होगी क्योंकि केन्द्र सरकार ने 7TH Pay Commission का गठन के साथ ही DA के रिविजन के नियमों को तय किया था कि डीए 50% होने पर शून्य हो जाएगा ऐसी स्थिति में 50% डीए को मौजूदा बेसिक सैलरी में जोड़कर दिया जाएगा और डीए की गणना शून्य से शुरू होगी ।